Advertisement
अवैध पार्किंग पर कसेगा शिकंजा
पार्किंग से आय बढ़ाने की लिए निगम की नयी योजना पार्किंग जोन में क्षमता से अधिक वाहन खड़ा करने पर लगेगा जुर्माना कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के लिए पार्किंग आय के मुख्य साधनों में से एक है, लेकिन इससे निगम के बजाय विभिन्न पार्किंग एजेंसियों को अधिक मुनाफा हो रहा है. पार्किंग से आय […]
पार्किंग से आय बढ़ाने की लिए निगम की नयी योजना
पार्किंग जोन में क्षमता से अधिक वाहन खड़ा करने पर लगेगा जुर्माना
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के लिए पार्किंग आय के मुख्य साधनों में से एक है, लेकिन इससे निगम के बजाय विभिन्न पार्किंग एजेंसियों को अधिक मुनाफा हो रहा है. पार्किंग से आय बढ़ाने के लिए विभिन्न एजेंसियां निगम के निर्देश की अनदेखी कर मनमाने ढंग से पार्किंग जोन में क्षमता से अधिक वाहनों को खड़ा करा रहे हैं. इसका फायदा इन एजेंसियों को पहुंचता है.
पार्किंग के लिए निगम की ओर से टेंडर जारी कर एजेंसियों को विभिन्न पार्किंग जोन का जिम्मा सौंपा जाता है. इसके लिए निगम द्वारा तय की गयी राशि का भुगतान इन एजेंसियों को करना पड़ता है, लेकिन कुछ एजेंसियां अपनी आय को बढ़ाने के लिए विभिन्न पार्किंग जोन में क्षमता से अधिक वाहन को खड़ा करवाते हैं. नियमानुसार पार्किंग स्पेश से अधिक वाहन को नहीं खड़ा करना गैरकानूनी है. निगम को भी इसकी जानकारी मिल रही है. निगम पार्किंग स्पेश की क्षमता से अधिक वाहनों को खड़ा करनेवाली एजेंसी के खिलाफ जुर्माना लगायेगा, ताकि निगम की आये में बढ़ोत्तरी हो तथा अवैध पार्किंग पर नकेल कसी जा सके.
विभिन्न पार्किंग जोन में चलेगा अभियान : निगम के पार्किंग विभाग के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने बताया कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल रही है. उन्होंने बताया कि निगम कुछ पार्किंग जोन पर नजर रखे हुए है. जल्द ही महानगर के विभिन्न पार्किंग जोन में अभियान चलाया जायेगा. पार्किंग स्पेश से अधिक वाहनों के खड़ा करने पर प्रत्येक पर जुर्माना लगाया जायेगा और इसका भुगतान उस एजेंसी को ही करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement