सिलीगुड़ी. एक चाय श्रमिकी की पिटायी के बाद नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत किरण चंद्र चाय बागान की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.यहां के चाय श्रमिकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इनसभी लागों ने आरापी असिस्टेंट मैनेजर की गिरफ्तारी की मांग की है. मारपीट की यह घटना मंगलवार की रात को घटी,लेकिन उसका प्रभाव आज बुधवार को देखने को मिला.मारपीट में घायल चाय श्रमिक परेश कुरमी को इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भरती किया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किरण चंद्र चाय बागान के असिस्टेंट मैनेजर सुब्रत खा पर मारपीट का आरोप लगा है.
उसने किसी बात को लेकर कल रात को चाय श्रमिक के साथ मारपीट की थी. तब भी यहां का माहौल कुछ तनावपूर्ण हो गया था.हांलाकि बात अधिक नहीं बिगड़ी थी. सुबह स्थित तब बिगड़ गयी जब चाय श्रमिक परेश कुरमी की तबीयत बिगड़ गयी और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया.इस बात की जानकारी जैसे ही चाय बागान के अन्य श्रमिकों को मिली,उनका गुस्सा भड़क गया. सभी लोग नक्सलबाड़ी में देवमनी के निकट सड़क को जाम कर दिया. यहलोग आरोपी मैनेजर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काफी समय तक विरोध प्रदर्शन करते रहे.
भारत से नेपाल की ओर जाने वाली सड़क को भी सभी ने जाम कर दिया.इसकी वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुयी. वाहनों को घोषपुकुर होकर मोड़ दिया गया. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. इधर,चाय बागान के मैनेजर प्रत्युष गांगुली ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.