सिलीगुड़ी. नशीला पदार्थ खिलाकर चलती ट्रेन में लूटपाट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.इतना ही नहीं लूटेरों ने चलती ट्रेन से तीन यात्रियों को नीचे भी फेंक दिया. बुधवार की सुबह यह घटना कटिहार रेल मंडल में एनजेपी के निकट रांगापानी स्टेश्न के पास घटी है. मौके पर ही एक युवक की मौत हो गयी है. जबकि दो लोगो को गंभीर हालत में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. जानकारी मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी. यहां उल्लेखनीय है कि चलती ट्रेन में इस प्रकार की घटनाएं काफी बढ़ गयी है.
नशाखुरानी गिरोह को खत्म करने के लिए रेल पुलिस कार्यवाइ भी कर रही है. फिर भी इस गिरोह को खत्म कर पाना संभव नहीं हुआ है. प्रत्येक रेलवे स्टेशन के जीआरपी व आरपीएफ थानों में नशाखुरानी गिरोह के कुछ सदस्यों की तस्वीर लगा कर रखी गयी है. नशाखुरानी गिरोह से बच कर यात्रा करने की अपील भी की जाती है. आज की घटना में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के नजदीक रांगापानी स्टेशन के पास लूटरों ने तीन युवकों को चलती ट्रेन कामरूप एक्सप्रेस से फेंक दिया. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन को दी.
इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल देखा गया. चलती ट्रेन से फेंके जाने एक एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे अस्पताल पहुंचाया. जहां से इन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है. रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम पोन चू सापनामी (19) है. दो अन्य युवक भी इसी के साथी हैं.
उनका नाम अनिल सापनामी (24) और मुनु सापनामी (23) बताया गया है. ये सभी पड़ोसी राज्य असम के दीफू के निवासी है. दोनों घायलों ने बताया कि काम के सिलसिले में ये लोग बंगलुरु गये हुए थे. बंगलुरु से असम जानेवाली कामरुप एक्सप्रेस से ये तीनों घर लौट रहे थे. ट्रेन में इनकी मुलाकात एक साधु से हुयी. उसी साधु ने रास्ते में इन तीनों को खाने के लिये एक-एक आम दिया. आम खाने के कुछ ही देर बाद इन तीनों को काफी नींद आ गयी. सारा सामान, रुपया, पैसा आदि सब कुछ लूट कर बदमाश ले गए. इतना ही नहीं इन तीनों को रंगापानी रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.