सिलीगुड़ी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कोलकाता तथा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन ने संयुक्त अभियान चलाकर करीब 10 किलो चरस बरामद किया है. यह कार्रवाई सोमवार की रात भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी इलाके में की गयी. चरस को नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में लाया जा रहा था. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि इस मामले में जावेद अख्तर (23) नामक एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज का रहनेवाला है. वही नेपाल से चरस को लेकर आ रहा था. चरस को एक ट्राली बैग में भरकर रखा गया था. जब उसकी तलाशी ली गयी, तो 10 किलो चरस बरामद किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस चरस की कीमत करोड़ों रुपये है. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी ने कई तथ्यों का खुलासा किया है. चरस को हांगकांग भेजने की योजना थी. जावेद नेपाल से चरस लेकर कोलकाता रवाना होता और वहां किसी को इसकी आपूर्ति की जाती. उसके बाद चरस को हांगकांग भेजने की योजना थी.
एनसीबी की टीम को पहले से ही इसकी गुप्ता सूचना मिल चुकी थी. इसके बाद ही भारत नेपाल सीमा के पानीटंकी इलाके में कार्रवाई की गयी. आरोपी इससे पहले भी कई बार ड्रग्स की तस्करी कर चुका है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.