जब तक डॉक्टर इलाज शुरू करते, तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी. मृतक छात्र का नाम युगल पाल (18) है. उसका घर जलपाईगुड़ी के मोहितनगर में है. उसकी मौत के बाद अस्पताल में बवाल होते ही चारों तरफ खलबली मच गई. कोतवाली थाने को इसकी सूचना दी गई. आइसी विश्वाश्रय सरकार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
मृतक की चाची अंजलि पाल ने बताया है कि युगल सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पानी के लिए टाइमकल गया था. यह नल रेलगेट इलाके में है. वहां काफी भीड़-भाड़ थी. इसी दौरान सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी की ओर आ रही एक बस ने उसे कुचल दिया. बुरी तरह से घायल स्थिति में उसे अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने उसकी चिकित्सा काफी देर से शुरू की. आखिरकार उसकी मौत हो गई. युगल मोहितनगर स्कूल में पढ़ता था. इस मामले में जलपाईगुड़ी के सीएमओएच जगन्नाथ सरकार का कहना है कि अभी तक उनके पास किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. उसके बाद भी उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से रिपोर्ट मंगवायी है. अगर कोई दोषी हुआ, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.