18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल का माहौल गरमाया, बुलानी पड़ी पुलिस, स्थिति नियंत्रित, छात्र की मौत के बाद हंगामा

जलपाईगुड़ी: राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गैर सरकारी बस के धक्के से जख्मी छात्र की अस्पताल में मौत हो जाने के बाद बवाल मच गया. आरोप है कि जिला सदर अस्पताल में समय पर चिकित्सा उपलब्ध नहीं होने से जख्मी छात्र की मौत हो गई. उसके बाद मृतक के परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल […]

जलपाईगुड़ी: राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गैर सरकारी बस के धक्के से जख्मी छात्र की अस्पताल में मौत हो जाने के बाद बवाल मच गया. आरोप है कि जिला सदर अस्पताल में समय पर चिकित्सा उपलब्ध नहीं होने से जख्मी छात्र की मौत हो गई. उसके बाद मृतक के परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल मचाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सड़क दुर्घटना में घायल छात्र को परिवार के लोग पहले इमरजेंसी में भरती कराने ले गये. परिवार वालों का कहना है कि इमरजेंसी में भरती कराने के बाद काफी देर तक डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आये.

जब तक डॉक्टर इलाज शुरू करते, तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी. मृतक छात्र का नाम युगल पाल (18) है. उसका घर जलपाईगुड़ी के मोहितनगर में है. उसकी मौत के बाद अस्पताल में बवाल होते ही चारों तरफ खलबली मच गई. कोतवाली थाने को इसकी सूचना दी गई. आइसी विश्वाश्रय सरकार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

मृतक की चाची अंजलि पाल ने बताया है कि युगल सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पानी के लिए टाइमकल गया था. यह नल रेलगेट इलाके में है. वहां काफी भीड़-भाड़ थी. इसी दौरान सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी की ओर आ रही एक बस ने उसे कुचल दिया. बुरी तरह से घायल स्थिति में उसे अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने उसकी चिकित्सा काफी देर से शुरू की. आखिरकार उसकी मौत हो गई. युगल मोहितनगर स्कूल में पढ़ता था. इस मामले में जलपाईगुड़ी के सीएमओएच जगन्नाथ सरकार का कहना है कि अभी तक उनके पास किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. उसके बाद भी उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से रिपोर्ट मंगवायी है. अगर कोई दोषी हुआ, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें