कोलकाता: बांग्लादेश के अपराधियों द्वारा अपहृत एक भारतीय किसान को बीएसएफ के प्रयास के बाद बीजीबी ने लौटा दिया. नदिया जिले के नूनागंज गांव के किसान तापस घोष करीब दो माह पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अपने खेत में काम कर रहा था, उसी समय कुछ अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया.
इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने शिकायत मिलते ही भारतीय किसान को यहां वापस लाने की कवायद शुरू कर दी.
बीएसएफ ने कहा कि मामले को तत्काल बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों के समक्ष उठाया गया और समन्वित सीमा प्रबंधन कार्यक्रम का हवाला देते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज करायी गयी. लगातार प्रयासों के बाद बीजीबी ने गुरुवार को श्री घोष को बीएसएफ को सौंप दिया.