22.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता राष्ट्रीय व स्थानीय चुनावी मुद्दों पर जागरूक

हजारीबाग संसदीय सीट का चुनावी फिजां बदल रही है. प्रत्याशियों ने जो चुनावी मुद्दे उठाये हैं,

सलाउद्दीन हजारीबाग. हजारीबाग संसदीय सीट का चुनावी फिजां बदल रही है. प्रत्याशियों ने जो चुनावी मुद्दे उठाये हैं, उसे कहीं अधिक इस बार मतदाता राष्ट्रीय व स्थानीय चुनावी मुद्दों पर जागरूक दिख रहे हैं, वे प्रत्याशियों के सामने निर्भीक व खुलकर बोल रहे हैं. महिलाएं भी उम्मीदवारों से हक और अधिकार मांग रही हैं. 2019 में संसदीय क्षेत्र का मतदाता 1664476 था. 2024 में बढ़कर 1935784 हो गया है. 271308 मतदाता बढ़े हैं. सोशल मीडिया और सूचना तंत्र के बढ़ते प्रभाव भी चुनावी मुद्दों पर दिख रहा है. कांग्रेस से जेपी पेटल और भाजपा से मनीष जायसवाल उम्मीदवार बनने से जहां कई नये राजनीतिक समीकरण बने, वहीं कई स्थानीय चुनावी मुद्दे भी खुद-ब-खुद चर्चा में आ गये हैं. दोनों उम्मीदवारों ने पिछले 25 दिनों में जन संपर्क किया. जो मुद्दे मतदाताओं के पास रखे गये, भाजपा प्रत्याशी का पूरा जोर नरेंद्र मोदी का चेहरा, उनके काम और 62 साल कांग्रेस शासन की विफलता और दस की उपलब्धि को ही सबसे ज्यादा अहमियत दी. कांग्रेस प्रत्याशी लोकतंत्र, सविधान, केंद्रीय संस्थान, आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को समर्थन दें. बेरोजगारी , महंगाई, 30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने और महिलाओं की योजनाओं का जिक्र कर रहे हैं. नामांकन के बाद चुनावी मुद्दों का पिटारा खुलेगा संसदीय सीट पर तीन मई तक नामांकन के बाद प्रत्याशी चुनावी मुद्दों का पिटारा लेकर फिर जनता की बीच पहुंचेंगे. उस समय मतदाताओं के बीच भाजपा और कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के वादों पर बहस छिड़ी रहेगी. दोनों प्रत्याशी पहली बार सांसद बनने के बाद विकास की जो झड़ी लगाने का वादा करेंगे, उसका भी मतदाता जवाब देने के लिए तैयार हैं. इंडिया गठबंधन और एनडीय के बीच स्थानीय चुनावी मुद्दों पर भी टसल होना लगभग तय है. जिन मुद्दों पर चर्चा का मैदान बन रहा है, उसमें सरकारी नौकरियां, बेरोजगारी, विस्थापन, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य , पेयजल, बिजली आपूर्ति, ट्रैफिक व्यवस्था , छोटे व्यवसायियों पर जीएसटी की मार, किसानों को मिलने वाली सुविधा, महिलाओं को रोजगार, भ्रष्टाचार पर भी खूब चर्चा होने वाली है. राष्ट्रीय मुद्दों पर इलेक्ट्रोन बांड, अग्निवीर योजना पर भी बहस होना है. हजारीबाग शिक्षा हब है. यहां हजारों विद्यार्थी नौकरियाें में सफल होने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने आते हैं. ऐसे में नियुक्तियां और रोजगार चुनावी मुद्दा नुक्कड़ सभा से लेकर बड़ी सभाओं में अपने आप उभरेंगा. प्रत्याशियों की भाषण-शैली और तीखा आरोप-प्रत्यारोप भी देखने को मिलेगा. भितरघातियों पर पहरेदारी चुनावी जन संपर्क के बाद प्रत्याशी भितरघातियों पर पहरेदारी की भी रणनीति बनायी है. प्रत्याशी ने इस पर कदम भी उठा लिया है. पिछले पांच वर्षों तक विधायक कार्यालय से दूरी बनाने वाले नेता ने एकाएक पाला पलट लिया है. दिन में इधर और रात में उधर की रणनीति पर कई वरिष्ठ नेता काम कर रहे हैं. प्रत्याशी ने इस चाल को भांप लिया है. गांव, प्रखंड एवं जिला तक संगठन में सेंधमारी भी सामने आ रही है. बूथों का पुनर्गठन तक की रणनीति बन गयी है, वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी को गठबंधन की गांठ को बनाये रखने की चुनौती है. नोट बॉक्स में लेना है 2024 में दो लाख 71 हजार 308 मतदाता बढ़े हजारीबाग. हजारीबाग संसदीय सीट में 2019 की तुलना में 2024 में 271308 मतदाता बढ़े हैं. 2019 में बरही विधानसभा का कुल मतदाता 281125 था. 2024 में बढ़कर 331624 मतदाता हो गया है. बड़कागांव विधानसभा में 330512 मतदाता की तुलना में इस बार 383081 मतदाता हो गया है. रामगढ़ विधानसभा में 304636 मतदाता की तुलना में इस वर्ष 355600 मतदाता हो गया है. मांडू विधानसभा में 377096 की तुलना में इस वर्ष 430200 मतदाता हो गया है. 2019 में हजारीबाग विधानसभा में मतदाता 371107 था, जो बढ़कर इस वर्ष 432279 हो गया है्. संसदीय क्षेत्र में 2019 में पुरुष मतदाता 884348 और महिला मतदाता 780116 थे. जो बढ़कर 2024 में पुरूष मतदाता 995321 और महिला मतदाता 940432 हो गया है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र पांच विधानसभा में मतदाताओं का ब्योरा विधानसभा पुरुष मतदाता महिला मतदाता कुल मतदाता बरही 170679 160944 331624 बड़कागांव 198951 187118 386081 रामगढ़ 181426 174174 355600 मांडू 221927 208259 430200 हजारीबाग 222338 209937 432279 कुल 995321 940432 1935784

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें