8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : भूसे की बोरियों में निकली शराब की पेटियां, जानें किस प्रत्याशी ने मंगाई पंजाब से शराब

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब बाहर से मंगाई जा रही है. बरेली पुलिस ने हरियाणा मार्का की पंजाब से मंगाई गयी शराब की खेप को जब्त कर इसका भंडाफोड़ कर दिया है. शराब बरेली में निकाय चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए मंगाई गयी थी.

बरेली : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब बाहर से मंगाई जा रही है. बरेली पुलिस ने हरियाणा मार्का की पंजाब से मंगाई गयी शराब की खेप को जब्त कर इसका भंडाफोड़ कर दिया है. सीबीगंज थाना पुलिस और एसओजी ने दिल्ली हाईवे से एक भूसे के ट्रक से हरियाणा मार्का की 510 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की हैं. शराब की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया, वहीं 4 आरोपी फरार हो गए हैं. आरोपियों से 1.10 लाख रूपये की नकदी भरी बरामद हुई है. ट्रक की जांच पड़ताल में नंबर प्लेट फर्जी है. बरेली की सीबीगंज थाना पुलिस, और एसओजी को एक ट्रक से शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की.इसमें एक ट्रक को रोका गया उसमें भूसा भरा था. तलाशी में भूसे के नीचे हरियाणा मार्का की 510 पेटी अंग्रेजी शराब मिली.

इनकी हुई गिरफ्तारी, कई लोग फरार
Undefined
Up news : भूसे की बोरियों में निकली शराब की पेटियां, जानें किस प्रत्याशी ने मंगाई पंजाब से शराब 2

पुलिस ने शराब,और ट्रक को कब्जे में ले लिया.इसके साथ ही रामपुर जनपद के बिलासपुर थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव निवासी अमर सिंह, बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया निवासी नितिन गुप्ता, कैंट की नकटिया स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी विकास गुप्ता, और कैंट की जयंत एनक्लेव कॉलोनी निवासी मनोज कुमार शर्मा को हिरासत में लिया है. कैंट थाना क्षेत्र के संतोष पटेल, बारादरी थाना क्षेत्र के सोनू सिंह, टिंकू उर्फ लाला और बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के राजीव पटेल मौके से फरार हो गये हैं. पुलिस हिरासत में आरोपियों ने बताया कि यह शराब बरेली में निकाय चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए मंगाई गयी थी. यूपी की शराब महंगी है.जिसके चलते पंजाब से सस्ती शराब बरेली में बेचने को ला रहे थे.

क्यूआर कोड बदलकर बेचने की तैयारी

शराब तस्करों ने बताया पंजाब से लाई गयी शराब यूपी में क्यूआर कोड बदल कर बेचते हैं. जिस वाहन से हम शराब लाते हैं. उन वाहनों की नंबर प्लेट बदल देते हैं.नंबर प्लेट से 1 या दो नंबर गायब कर दिए जाते हैं. शराब संतोष पटेल,राजीव पटेल, सोनू सिंह और टिंकू उर्फ लाला ने मंगवाई थी. तीनों को इसकी डिलेवरी निकाय चुनाव में प्रत्याशी को देनी थी. जिस ट्रक से शराब की खेप लाई गयी थी उस ट्रक का नंबर आरजे 27 जीसी 7012 है.मगर,शराब तस्करों ने ट्रक में आरजे 27 जीसी 702 की नंबर प्लेट लगाई थी. अंतिम नंबर में से एक गायब कर दिया.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, प्रत्याशी की तलाश

पुलिस की जांच पड़ताल में 510 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल नंबर वन मार्का मिली है.इसकी कीमत 25 लाख बताई जा रही है. 1.10 लाख की नकदी भी बरामद हुई है. इसके साथ ही मोबाइल फोन पुलिस ने कब्जे में ले लिए.आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467,468,0471 आईपीसी, और 63/72 एक्ट के तहत एफआईआर कर शराब की सप्लाई मंगाने वाले प्रत्याशी की तलाश शुरू कर दी है.

रिपोर्ट -मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें