नोएडा : थाना जेवर क्षेत्र के साबौता गांव के पास बीती रात हथियारबंद आधा दर्जन बदमाशों ने एक कार में सवार होकर जा रहे परिवार के साथ लूटपाट की. विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि कार में सवार चार महिलाओं के साथ बलात्कार किया.
पटना की एचआइवी रेप पीड़िता को नहीं मिली गर्भपात की इजाजत
घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि जेवर के रहने वाले शकील कुरैशी का रिश्तेदार जनपद बुलंदशहर में एक अस्पताल में भर्ती था. उसकी तबियत बिगडने पर ये लोग बीती रात करीब दो बजे कार में सवार होकर अपने रिश्तेदार को देखने के लिए जेवर से बुलंदशहर के लिए निकले. साबौता गांव के पास आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी कार के टायर में गोली मार दी.
कुमार ने बताया कि जैसे ही गाडी रुकी, बदमाशों ने पूरे परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया. बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट शुरू कर दी. परिवार ने जब लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने शकील कुरैशी को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि लुटेरों ने शफीक आजाद दिलावर के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. बदमाशों ने 44 हजार रुपये नकद और महिलाओं के जेवरात लूट लिये.
रेप कर दिया शादी का झांसा, फिर मुकर गया अपनी अपनी बात से, अदालत ने सुनायी उम्रकैद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीडित परिवार की चार महिलाओं का कहना है कि बदमाशों ने उनके साथ हथियारों के बल पर बलात्कार किया. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है और महिलाओं का मेडिकल कराया जा रहा है. घटना के चलते लोगों में भारी रोष है तथा उन्होंने गुरुवार सुबह पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इस घटना ने बुलंदशहर राजमार्ग पर हुई लूट और बलात्कार की घटना की याद को ताजा कर दिया है.