ग्रेटरनोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पेट्रोटेक 2019 में कहा कि ऊर्जा, सामाजिक-आर्थिक वृद्धि का प्रमुख चालक है. भारत सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है और 2030 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो सकती है. सौभाग्य योजना के तहत इस साल देश में 100 प्रतिशत घरों में बिजली पहुंचाई जानी है. एलईडी बल्बों के वितरण से एक साल में 17,000 करोड़ रुपये यानी 2.5 अरब डॉलर की बचत हुई है.
PM at Petrotech 2019: India recently became the 6th largest economy in the world. According to a recent report, by 2030 India would be the 2nd largest world economy. We are also the 3rd largest energy consumer in the world with the demand growing at more than 5% annually. pic.twitter.com/GZo75xoshc
— ANI (@ANI) February 11, 2019