38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Chunav 2022: नवगवान सादत में कैसा रहा मतदान और क्या रहा वोटिंग प्रतिशत? जानें सबकुछ

UP Chunav 2022:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में अमरोहा की नवगवान सादत पर 74.17 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पिछली बार 2017 में यहां 76.15 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

UP Chunav 2022: अमरोहा की चार विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. नवगवान सादत सीट पर 74.17 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार यहां 76.15 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. यह सीट उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में काफी अहम है. यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद बनी थी. यहां पर 2021 के उपचुनाव में भाजपा की संगीता चौहान ने जीत दर्ज की थी.

नवगवान सादत विधानसभा से संगीता चौहान से पहले उनके पति पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और भाजपा के चेतन चौहान विधायक थे. पिछले साल कोरोना संक्रमण से उनका निधन‌ हो गया था. जिसके बाद रिक्त सीट के लिए उपचुनाव हुआ था. भाजपा ने चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को मैदान में उतारा था.

2017 में नवगवान सादत पर भाजपा का कब्जा

  • 2017 में भाजपा से चेतन चौहान ने सपा के जावेद अब्बास को 20,648 वोटों से हराया था.

  • चेतन चौहान को 97,030 वोट और सपा के जावेद अब्बास को 76,382 वोट मिले थे.

  • चेतन चौहान उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.

  • कोरोना संक्रमण के कारण 2020 में चेतन चौहान का निधन हो गया.

  • जिसके पश्चात इस सीट पर उपचुनाव करवाया गया.

  • 2020 के उपचुनाव में भाजपा ने चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को टिकट दिया.

  • संगीता चौहान ने सपा के जावेद अब्बास को 15,077 वोटों के मार्जिन से हराया था.

  • उपचुनाव में भाजपा को 86,692 और सपा को 71,615 वोट मिले थे.

नवगवान सादत सीट का राजनीतिक इतिहास

नवगवान सादत सीट परिसीमन के बाद पहली बार 2008 में बनी. पहला चुनाव 2012 में हुआ था. जिसमें सपा के अशफाक अली खान विजयी हुए थे. बसपा के राहुल कुमार को 3,662 वोटों के मार्जिन से हराया था. 2012 के चुनाव में सपा प्रत्याशी अशफाक अली खान को 55,626 वोट मिले और बसपा को 51,964 वोट मिले थे.

नवगवान सादत विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता – 3,06,855

  • महिला- 1,44,036

  • पुरुष- 1,62,800

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें