9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबी जेठ की करतूत से बहुओं को आया गुस्सा, पहले गली में दौड़ाया और बाद में चप्पलों से कूटा

दोनों बहुओं ने शराबी जेठ को सबक सिखाने की ठानी. दोनों बहुओं ने गली में शराबी जेठ को चप्पलों से जमकर पीटा. शराबी जेठ भागता रहा और दोनों बहुएं उसे चप्पलों से पीटती रही.

Bagpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक ऐसी खबर आई है, जिसे पढ़कर आपको आश्चर्य होगा. हुआ ऐसा कि आए दिन शराब के नशे में बहुओं से गाली-गलौज करने वाले जेठ की जमकर खबर ली गई. उसे दौड़ाकर चप्पलों से पीटा गया. शराबी जेठ को दोबारा ऐसा नहीं करने की सलाह दी गई. वहीं, शराबी जेठ की चप्पलों से पिटाई वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बागपत के बड़ौत नगर का एक व्यक्ति अक्सर शराब के नशे में छोटे भाईयों की पत्नियों को अपशब्द कहता था, उन पर हाथ भी उठाता था. घर में शराबी जेठ के कारण अक्सर हंगामा होता रहता था. आखिर में दोनों बहुओं ने शराबी जेठ को सबक सिखाने की ठानी. दोनों बहुओं ने गली में शराबी जेठ को चप्पलों से जमकर पीटा. शराबी जेठ भागता रहा और दोनों बहुएं उसे चप्पलों से पीटती रही.

बड़ौत नगर में शराबी जेठ ने रविवार को घर में दोनों छोटे भाइयों की पत्नियों से गाली-गलौज कर दी. इससे दोनों महिलाओं को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने जेठ को गली में गिरा दिया और चप्पलों से उसकी दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर दी. शोर सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हंगामे की सच्चाई जानकर किसी ने भी आरोपी को महिलाओं के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश नहीं की.

हंगामा के दौरान घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों ने बताया शराबी जेठ की पिटाई करने वाली दोनों महिलाएं सगी बहन हैं. शराब के नशे में जेठ अक्सर बदसलूकी करता था. इससे नाराज होकर उसकी पिटाई की गई. मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी.

Also Read: कानपुर में कर्मचारी सेंक रहा था धूप, बकरी खा गई सरकारी फाइल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें