11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: कीचड़ भरे रास्ते पर चलकर जब आजम हुए नाराज, तो ऑफिसर को फटकार लगाते हुए कहा- ये मोदी जी ने कहा था?

लखनऊ : उत्तर प्रदेश चुनावों में सपा की करारी हार के बाद कद्दावर मंत्री आजम खान का नाराजगी से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वाकया रामपुर में उनकी जीत के बाद का है जब वह अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए गये थे. इस दौरान […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश चुनावों में सपा की करारी हार के बाद कद्दावर मंत्री आजम खान का नाराजगी से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वाकया रामपुर में उनकी जीत के बाद का है जब वह अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए गये थे. इस दौरान बारिश होने के कारण रास्‍ते में कीचड़ था और मतगणना कार्यालय तक पहुंचने में उनको दिक्‍कत हुई.

बताया जा रहा है कि आजम को गाड़ी से उतरकर पैदल चलना पड़ा. रास्‍ते में भी कीचड़ था. जब उस कीचड़ भरे रास्‍ते से वे पैदल चलकर जीत का सर्टिफिकेट लेने वह पहुंचे तो वहां मौजूद एक अधिकारी पर वह बरस पडे… वीडियो में नजर आ रहा है कि आजम खान अधिकारी से कह रहे हैं कि ये भी मोदी जी ने कहा था कि ऐसे लाना है…. चलेंगे आप उस रास्‍ते पर…. हम ये सर्टिफिकेट बाद में ले लेंगे….चलिए पहले उस रास्‍ते पर चलकर देखिए….

आजम आगे कहते नजर आ रहे हैं कि ये बात हमारे लिए शर्म की है कि मंडी में इतनी गंदगी है…. बुरी बात है ये… अच्‍छी बात नहीं है ये…. इतनी-इतनी कीचड़…और अभी सरकार है… अभी मैं मंत्री हूं और आचार संहिता हटने के बाद तक रहूंगा जब तक नई सरकार नहीं बनेगी और उन दो-तीन दिन में आप पर एक्‍शन लेने का हक भी होगा मेरे पास….

यही नहीं आजम खान ने उस अधिकारी को अपने अहसान की याद भी दिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वे कहते हैं कि इसीलिए लाये थे हम आपको ट्रांसफर कराकर….आप तो कूड़े में पड़े हुए थे….रोए थे आप….. इतनी जल्‍दी नजरें बदलते हो….इस रास्‍ते से हमें लाना आपको शोभा दिया…. इतनी कीचड़ है. फिसल जाएं तो तमाशा बन जाएं…

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया भी मिल रही है.

वीडियो


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें