18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIVE यूपी चुनाव : अतखरिया के बूथ पर हंगामा, 1 बजे तक 39% मतदान

undefined 10: 45 PM: 1 बजे तक 39% मतदान हो चुका है. 01: 05 PM : चौथे चरण में 12 बजे तक 27 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. कई जगह पर लोगों ने विकास का कार्य नहीं होने पर मतदान का बहिष्‍कार किया. 01: 01 PM : इलाहाबाद : बारा के कंजासा के सैकड़ों लोगों […]

undefined

10: 45 PM: 1 बजे तक 39% मतदान हो चुका है.

01: 05 PM : चौथे चरण में 12 बजे तक 27 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. कई जगह पर लोगों ने विकास का कार्य नहीं होने पर मतदान का बहिष्‍कार किया.

01: 01 PM : इलाहाबाद : बारा के कंजासा के सैकड़ों लोगों का नाम सूची से गायब होने की खबर है. यहां पोलिंग बूथ पर मतदान करने गये लोग मायूस होकर लौट रहे हैं.

12: 55 PM : इलाहाबाद: मेजा विस के अतखरिया से पथराव की खबर है. यहां सपा के पक्ष में दारोगा पर वोट डलवाने का आरोप लगा है. विरोध में भाजपा समर्थक कर रहे हैं हंगामा. वहीं दूसरी ओर रायबरेली के मुंशीगंज आदर्श मतदान केंद्र पर लगा टेंट गिरा है जिसके कारण एक पोलिंग एजेंट घायल हो गया.

12: 40 PM : इलाहाबाद : थरवई के पैगम्बरपुर में 800 लोगों का नाम सूची से गायब होने की खबर है. यहां के लोग वोट न कर पाने से नाराज हैं और बूथ पर हंगामा कर रहे हैं.

12: 25 PM : प्रतापगढ़ में मां के साथ बेंती बूथ पर राजा भईया ने वोट डाला. वे कुंडा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हैं. इधर, रायबरेली के किलाबाजार बूथ पर इंस्पेक्टर से बसपा प्रत्याशी अनीता श्रीवास्तव का महिलाओं के वोट डालने को लेकर विवाद हो गया है.

12: 20 PM : इलाहाबाद : कोरांव के राजपुर में चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है. यहां बूथ नंबर 322 के लोगों मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. वे विकास न होने से नाराज हैं. यहीं हाल बांदा के एक और गांव पैलानी के गुरवां का भी है जहां लोग विकास कार्य न होने से नाराज हैं और मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.

12: 13 PM : फतेहपुर में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम में वोट डाला. उन्होंने लहुरीसराय गांव के बूथ पर मतदान किया. वहीं तेसाही बुजुर्ग गांव मे डीएम के मनाने पर मतदान शुरू हो गया है. यहां विकासकार्य न होने से नाराज थे लोगा. खागा के बूथ 105,106 का यह मामला है.

12: 08 PM : प्रतापगढ़: बूथ संख्या 98 पर मतदान शुरू हो गया है. यहां EVM मशीन बदलकर मतदान शुरू कराया गया. यह मामला सदर विधानसभा के सुखपाल नगर का है. उधर, ललितपुर के तेरा गांव में अधिकारियों के समझाने के बाद वोटिंग शुरू हो गई है. ललितपुर के विरधा ब्लाक का गांव है तेरा.

11: 57 AM : यूपी चुनाव के चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान जारी है. 11 बजे तक कुल 24.6 प्रतिशत मतदान हुआ है.

11: 45 AM :

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

चित्रकूट-26 प्रतिशत

जालौन-23 प्रतिशत

हमीरपुर- 31.2 प्रतिशत

फतेहपुर-20.8 प्रतिशत

रायबरेली-25.2 प्रतिशत

महोबा-29.74 प्रतिशत

प्रतापगढ़-25.4 प्रतिशत

बांदा-25.35 प्रतिशत

कौशाम्बी-26 प्रतिशत

ललितपुर-25 प्रतिशत

इलाहाबाद-22 प्रतिशत

झांसी-25 प्रतिशत


11: 30 AM : इलाहाबाद : रानी की मंडी में बूथ संख्या 185 पर वोटिंग मशीन खराब होने से मतदान कार्य रुक गया है. लोग कतार में लगे हुए हैं.

11: 20 AM:वाराणसी में पिन्ड्रा से कांग्रेस-सपा प्रत्याशी अजय राय पर बड़ागांव मे आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. वे बिना अनुमति के सभा कर रहे थे.

11: 11 AM : इलाहाबाद : पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी ने सिविल लाइंस के जीएसएस पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घर से निकलें और मतदान करें.

10: 45 AM : चौथे चरण में सुबह 10 बजे तक 12-15% मतदान दर्ज किया गया.

10: 35 AM : प्रतापगढ़ में कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मतदान किया. उन्होंने रामपुरखास के लालगंज के मतदान केंद्र पर वोट डाला. इधर बांदा-नरैनी के माखनपुर में मतदान का बहिष्कार किया गया है. जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा से यहां के लोग परेशान हैं. यहां अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा.

09:52 AM : चौथे चारण में पहले दो घंटे में पड़ चुके हैं 10.23% प्रतिशत मतदान.

09:50 AM : ललितपुर: आधा दर्जन गांवो में वोट का बहिष्कार किया जा रहा है. यहां के लोग विकास न होने से नाराज हैं. इन गांवों में परौल,बमराना,बरचौंन,दैनपुरा प्रमुख हैं.

09: 40 AM : रायबरेली सदर से कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह ने मताधिकार का किया प्रयोग. वह बसपा के मोहम्मद शाहबाज और भाजपा की अनीता श्रीवास्तव के खिलाफ मैदान में हैं.

09: 10 AM : इलाहाबाद : भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष केशव मौर्या ने ज्वालादेवी इंटर कॉलेज के बूथ पर किया मतदान. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी.

08: 55 AM : प्रतापगढ़: जोगापुर में बूथ नंबर 288 पर ईवीएम खराब होने की खबर है जिसके कारण मतदान बाधित है. मानधाता के बूथ संख्या 166 पर भी ईवीएम खराब होने की खबर मिल रही है.

08: 40 AM : चित्रकूट : करवी के पथरामानी गांव के ग्रामीणों ने विकास न होने पर मतदान का बहिष्कार किया.,बूथ नंबर – 95 पर नहीं डाले जा रहे हैं वोट.

08: 30 AM : ललितपुर- मेहरौनी तहसील के बारसौन गांव में बूथ नंबर 333 पर नहीं पड़े वोट. यहां के लोग नई तहसील पाली में गांव को जोड़ने से हैं नाराज.

08: 10 AM : प्रतापगढ़-बूथ नंबर 209 पर ईवीएम खराब है. मतदान बाधित होने से लोग परेशान हैं. मामला विश्नाथगंज के 209 बूथ नंबर का है.

08: 01 AM : जालौन-माधौगढ़ के बूथ नंबर 177 की ईवीएम खराब होने की खबर है. बूथ नंबर 490, 510 और 539 पर ईवीएम की बैटरी लो बतायी जा रही है. यहां मतदान नहीं हो पा रहा है. इधर, हमीरपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मतदान किया. सदर विधानसभा के बूथ नंबर 107 पर उन्होंने मतदान किया.

07: 45 AM : महोबा में बसपा और सपा प्रत्याशी के बीच मारपीट की खबर है. इस झड़प के दौरान फायरिंग भी की गई जिसमें तीन लोगों का गोली लगी. घायल लोगों का कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसा सपा प्रत्याशी के बेटे को गोली लगी है. बसपा प्रत्याशी के बेटे पर गोली मारने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि दोनों प्रत्याशी के बेटों केबीच विवाद हुआ था. यह घटना सदर कोतवाली के बजरिया चौक के पास की है.

07: 26 AM : हमीरपुर-ईवीएम तैयार न होने से सदर विधानसभा के बूथ नंबर 107 पर नहीं शुरू हो सका मतदान, लोगों की लगी लम्बी लाइन लगी हुई है.

07: 22 AM : इलाहाबाद-हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीबी भोसले ने प्रयाग महिला विद्यापीठ बूथ पर मतदान किया. उन्होंने कतार में लगकर मतदान किया.

लखनऊ : विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. मतदाता सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोड डाल सकेंगे. सुबह से ही लोग पोलिंग बूथों के कतार में नजर आ रहे हैं. चौथे चरण में 1.84 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 680 प्रत्याशियों के भाग्यविधाता की भूमिका निभा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में आज चौथे चरण की जंग भी कम महत्वपूर्ण नहीं है. इस चरण में बुंदेलखंड (सात जिलों की 19 सीटें) के साथ-साथ नेहरू-इंदिरा खानदान के सियासी विरासत वाले जिलों रायबरेली और इलाहाबाद तक की सीटें शामिल हैं. पिछली बार सर्वाधिक सीटें जीतने वाली सपा के साथ ही रायबरेली में चुनाव होने के कारण कांग्रेस की प्रतिष्ठा भी दावं पर है.

चौथे चरण में जिन 53 सीटों पर मतदान हो जारी हैं, वहां 2012 के नतीजे अखिलेश यादव को खुशी प्रदान करने वाले रहे थे, परंतु बसपा की हैसियत भी यहां कम नहीं है. बसपा ने 2012 में यहां सपा को जबरदस्त टक्कर दी थी. लेकिन, 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां का सियासी गणित पूरी तरह से बदल गया था. न सपा के हाथ कुछ लगा, न बसपा के हिस्से में कुछ आया. रायबरेली की एक लोकसभा सीट जिस पर सोनिया गांधी जीती थीं, को छोड़ कर उक्त इलाका पूरी तरह से भगवामय हो गया था.

चौथे चरण में प्रचार-प्रसार में किसी भी दल ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. सभी दलों के बड़े-बड़े नेताओं की रैलियां हुई. चौथे चरण की जंग में कई दिग्गज सीधे चुनाव लड़ रहे हैं तो कुछ अपनी-अपनी पार्टी के पालनहार बने हुए हैं. पीएम मोदी, सीएम अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इन इलाकों में पूरी ताकत झोंकी.

ये हैं चौथे दौर के प्रमुख चेहरे

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा (रामपुर खास)

बाहुबली निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (कुंडा)

बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बेटी कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह (रायबरेली)

स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य (उंचाहार)

सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्ज्वल रमण सिंह (करछना)

विधानसभा में विपक्ष के नेता गयाचरण दिनकर (नरैनी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें