रायबरेली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रमजान के साथ-साथ दीवाली में भी बिजली देने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि काशी जैसी पवित्र नगरी से चुने गये मोदी गलतबयानी करके जनता में अपना भरोसा खो चुके हैं. रायबरेली के उंचाहार में चुनावी सभा में अखिलेश ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री से कहेंगे कि आप गंगा मैया के बेटे हैं तो उसकी कसम खाएं, और खुद से पूछें कि सपा वाराणसी में 24 घंटे बिजली दे रही है या नहीं.’
अखिलेश ने कहा,‘देश के प्रधानमंत्री यह क्या कह कर चले गये. उन्होंने कहा कि हम रमजान पर 24 घंटे बिजली देते हैं और दीवाली में नहीं. मोदी को पता नहीं है, वह सच बोलें, वाराणसी के सबसे बुजुर्ग विधायक हमारे दादा श्यामदेव चौधरी जी के कहने पर हमने काशी में 24 घंटे बिजली दी थी. मोदी जी, काशी के लोगों ने आपको चुन कर भेजा है. आप दीपावली और रमजान की बात बाद में करियेगा. आपने ना जाने कितनी और कैसी बातें कर दी हैं. अब देश के प्रधानमंत्री पर कोई भरोसा नहीं कर रहा है. हम कहते हैं कि अगर एक भी काम भाजपा ने किया हो तो बताओ.’
मालूम हो कि मोदी ने रविवार को फतेहपुर में रैली में कहा था कि प्रदेश की सपा सरकार हर काम में भेदभाव करती है. अगर वह रमजान में 24 घंटे बिजली देती है तो उसे दीवाली में भी बिजली देनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी किसानों का कर्ज माफ करना चाहते हैं तो पहले भाजपा शासित छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड के किसानों का कर्ज माफ करें.
अखिलेश ने मोदी सरकार को नोटबंदी के फैसले पर घेरते हुए कहा कि लोकतंत्र में जो जनता को दुख देता है, समय आने पर ऐसे लोगों को जनता सजा देती है. एक बार हमको लाइन में लगाया. इस बार आप लोग लाइन में लगकर भाजपा के लोगों को सबक सिखाइयेगा.
प्रजापति रोये, अखिलेश आये तो चले गये : अखिलेश ने अमेठी सीट से सपा प्रत्याशी गायत्री प्रजापति के पक्ष में भी प्रचार किया, लेकिन उनका नाम नहीं लिया. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाल ही में प्रजापति के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया है. अखिलेश के आने के पहले मंच पर प्रजापति फूट-फूट कर रोये. कहा, मुझे फंसाया गया. अखिलेश के आने की खबर मिली, तो उन्होंने मंच छोड़ दी. यहां अखिलेश ने इसी सीट से कांग्रेस राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की पत्नी कांग्रेस प्रत्याशी अमिता सिंह और भाजपा उम्मीदवार गरिमा सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा ‘अगर दो रानियां चुनाव लड़ेंगी, तो फायदा किसका होगा. इसलिए उस तरफ मत देखना. हैंडल सीधा रखोगे, पैडल ठीक चलाओगे तो साइकिल भी सीधी चलेगी.’ मंच पर गायत्री के बेटे मौजूद थे.
‘गुजरात के गधों’ का प्रचार बंद करें अमिताभ
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महानायक अमिताभ बच्चन को सलाह दी है कि ‘गुजरात के गधों’ का प्रचार नहीं करें. बिना किसी का नाम लिये अखिलेश ने गुजरात पर्यटन के उस टीवी विज्ञापन का जिक्र किया जिसमें अमिताभ पर्यटकों से गुजरात के कच्छ स्थित रण में ‘जंगली गधों के अभयारण्य’ में आने का पर्यटकों से आग्रह करते नजर आते हैं. अखिलेश ने कटाक्ष किया, ‘एक गधे का विज्ञापन आता है. मैं सदी के सबसे बड़े महानायक से अपील करता हूं कि वह गुजरात के गधों का प्रचार मत करिए. सोचो, क्या होगा जब गधों का भी विज्ञापन होने लगेगा?’