लखनऊ. उत्तरप्रदेश विधान परिषद की पांच में से तीन सीटों पर भाजपा को जीत मिली है. इन पांच सीटों के लिए 3 जनवरी को हुए मतदान हुआ था. चुनाव नतीजे का एेलान शनिवार को किया गया. पांच में से दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते. राज्य विधान परिषद में 100 सीटें हैं. इनमें 8 सीटें स्नातक विधान पार्षद और 8 सीटें शिक्षक विधान पार्षद के लिए निर्धारित हैं. इसमें से ग्रेजुएट एमएलसी की तीन और टीचर एमएलसी की 2 सीटें इस वर्ष खाल हुईं, जिनके लिए मतदान कराया गया था.
भाजपा ने ग्रेजुएट एमएलसी की तीनों सीटें पर कानपुर, गोरखपुर और बरेली पर कब्जा किया, जबकि टीचर एमएलसी की दोनों सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गयी हैं.
कानपुर ग्रेजुएट सीट से भाजपा के अरुण पाठक ने मानवेन्द्र स्वरूप को, बरेली में भाजपा के डॉ. जयपाल सिंह बिष्ट ने सपा कैंडिडेट रेनू मिश्रा को तथा गोरखपुर में भाजपा के देवेन्द्र प्रताप सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार संजयन त्रिपाठी को हराया.
शिक्षक एमएलसी के लिए हुए चुनाव में झांसी में निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सपा के अशोक कुमार को और कानपुर में निर्दलीय निर्दलीय राजबहादुर चंदेल ने हेमराज गौर को पराजित किया.