नयी दिल्ली : भाजपा ने यूपी, उत्तराखंड विस चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची का एलान किया, साथ ही पंजाब की छह सीटों के लिए भी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. यूपी से पार्टी के प्रमुख उम्मीदवारों में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पौत्र और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा के नाम शामिल हैं.
केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने उत्तराखंड से 64 उम्मीदवार और उत्तर प्रदेश से 149 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. यूपी में 403 और उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं. पार्टी ने पूर्व सांसद सतपाल महाराज को भी टिकट दिया है जो कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे. पंजाब में छह लोगों के नामों की घोषणा की है उनमें अमृतसर उत्तर से अनिल जोशी, जालंधर पश्चिम से मोहिंद्रा भगत, आनंदपुर साहिब से परमिंदर शर्मा, फगवाड़ा से सोमप्रकाश, जालंधर मध्य से मनोरंजन कालिया, फाजिल्का से सुरजीत ज्ञानी शामिल हैं.
भाजपा ने पहले चरण के तहत मतदान वाले सीटों की घोषणा की. वाजपेयी को मेरठ से टिकट दिया गया है जहां से वह विधायक हैं जबकि कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह को अतरौली से और श्रीकांत शर्मा को मथुरा से टिकट दिया गया है. सिंह और शर्मा पहली बार चुनावी समर में उतर रहे हैं.
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार रात उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया था. सूची में संगीत सोम और सुरेश राणा का नाम भी शामिल है जिन पर मुजफ्फरनगर दंगों के आरोप हैं. पक्षालिका सिंह को भाजपा ने बाह से उम्मीदवार बनाया है. वह सपा विधायक राजा अरिदमन सिंह की पत्नी हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश चुनावों के उम्मीदवारों को लेकर रविवार को अमित शाह के आवास पर दिनभर बैठकों का दौर चला था. प्रमुख नेताओं के साथ दोपहर 12 बजे बैठक शुरू हुई थी.