17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में 14 साल के विकास का वनवास खत्‍म होगा : मोदी

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘परिवर्तन महारैली’ के जरिए उत्तर प्रदेश की जनता से ‘सत्ता परिवर्तन’ की अपील की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राज्य का विधानसभा चुनाव ‘हार या जीत’ का मसला नहीं है बल्कि ‘जिम्मेदारी’ का काम है. राजधानी के रमाबाई अंबेडकर रैलीस्थल पर भाजपा की परिवर्तन यात्रा के […]

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘परिवर्तन महारैली’ के जरिए उत्तर प्रदेश की जनता से ‘सत्ता परिवर्तन’ की अपील की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राज्य का विधानसभा चुनाव ‘हार या जीत’ का मसला नहीं है बल्कि ‘जिम्मेदारी’ का काम है.

राजधानी के रमाबाई अंबेडकर रैलीस्थल पर भाजपा की परिवर्तन यात्रा के अंतिम पड़ाव के रुप में आयोजित ‘परिवर्तन महारैली’ में विश्वास से भरे मोदी ने कहा, ‘‘भाजपा के लिए ये चुनाव हार या जीत का मसला नहीं है बल्कि जिम्मेदारी का काम है जो हम पर आने वाली है. हमें योग्य बनकर आगे बढ़ना है.’ उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘यह (उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव) जिम्मेदारी का चुनाव है. इसे हार या जीत का चुनाव मत बनने देना. हमारी जिम्मेदारी है कि हम सामान्य नागरिक को तकलीफों से मुक्ति दिलायें. रात दिन मेहनत कर उसकी तकलीफ दूर करें.

कालाधन और भ्रष्टाचार से आम लोगों को मुक्ति दिलाने की जिम्मेदारी हम पर है.’ मोदी ने कहा, ‘‘सबसे समान व्यवहार करना है. ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे को अपनाना है. यह परिवर्तन लाने का चुनाव है.’ विपक्षी दलों पर हमलावर होते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दिन पहले दूरदर्शन पर उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए गरीबों को घर, प्रसूता को मदद, गांव के विकास और छोटे कारोबारियों की मदद की तमाम घोषणाएं कीं। ‘‘कुछ को इससे भी तकलीफ हुई। मोदी पैसा ले ले तो भी तकलीफ और गरीबों को दे दे तो भी तकलीफ।’ उन्होंने कहा, ‘‘:इन विपक्षी दलों की: परेशानी यही है कि इनकी कुर्सियां हिल रही हैं. देश ऐसे लोगों को कभी माफ करने वाला नहीं है. काले धन के खिलाफ लडाई रुकने वाली नहीं है. इसे जड से उखाड फेंकेंगे।’

उत्तर प्रदेश की जनता की तकलीफें गिनाते हुए मोदी ने किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं की राज्य की वर्तमान सपा सरकार और पूर्व की बसपा सरकार द्वारा अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने रैली में आये लोगों से कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनायें ताकि राज्य का भाग्य बदलने में कोई रुकावट ना आये। दिल्ली की केंद्र सरकार की पूरी ताकत प्रदेश के साथ आये.

लगभग पांच लाख से अधिक कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे रमाबाई अंबेडकर मैदान में मोदी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में सज्जन और ईमानदार नागरिक चैन से रहें. छोटे से परिवार को अच्छे से गुजर बसर करने देना है. अगर दिन रात गुंडागर्दी रहेगी, गरीबों की जमीन हडप ली जाएगी. शाम को मां बाप को घर से बाहर गयी बेटियों की चिन्ता हो तो चैन कहां से आएगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘गुंडागर्दी खत्म करनी है, जमीन लूटने वालों को सबक सिखाना है. लोगों का सुख चैन वापस लाना है और कानून व्यवस्था ठीक करनी है.

उत्तर प्रदेश में पूर्व में भाजपा की सरकारों ने ऐसा करके दिखाया है और मुझे भरोसा है कि इस बार अवसर मिला तो हम गुंडागर्दी खत्म करके रहेंगे.’ मोदी ने कहा कि आज ऐसा युग है कि सरकार बदलने के छह महीने बाद लोग पुरानी सरकार को भूल जाते हैं लेकिन ‘‘मैं गर्व और संतोष के साथ कह सकता हूं कि चाहे कल्याण सिंह, रामप्रकाश गुप्ता या राजनाथ सिंह की सरकारें रही हों, भाजपा की जो सरकार चली, उसे 14 साल बाद भी लोग याद करते हैं और तुलना करते हैं.’ जनसैलाब देखकर खुश प्रधानमंत्री ने कहा कि टेलीविजन पर कोई कह रहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा का 14 साल का वनवास खत्म होगा.‘‘मुद्दा भाजपा के वनवास का नहीं है. भाजपा उस तराजू से राजनीति को नहीं तौलती है. मुद्दा यह है कि 14 साल के लिए उत्तर प्रदेश में विकास का वनवास हो गया.’

मोदी ने कहा, भारत का प्रधानमंत्री होने के नाते राजनीतिक दृष्टि से आपने (जनता) उत्तर प्रदेश से सांसद बनाया. जी भरके मेरी मदद की. तीस साल बाद (केंद्र में) पूर्ण बहुमत की सरकार दी. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार हो, मैं इतना सीमित विचार नहीं रखता.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए हिन्दुस्तान का भाग्य बदलने के लिए पहली शर्त यही है. भारत को आगे बढ़ना है तो उत्तर प्रदेश का आगे बढ़ना आवश्यक है. उत्तर प्रदेश में लोग राजनीति बखूबी समझते हैं. उनका विवेक और बुद्धि ऐसी है कि वे ‘दूध का दूध और पानी का पानी’ करने का सामर्थ्य रखते हैं.’ उन्होंने कहा कि किसी समय जरुरी रहा होगा कि जातपात और अपना पराया पर ध्यान दिया जाए लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ये सब कुछ सहन कर चुकी है.

मोदी ने शिकायती लहजे में कहा, ‘‘बहुत पीड़ा हुई है मुझे. बनारस में अगर सड़क बननी हो तो तराजू से तौला जाता था और फिर तय होता था कि रास्ता बने या नहीं. राजनीति में विरोध हो सकते हैं, शिकायत हो सकती है, लेकिन रास्ता बनाने में राजनीति नहीं होनी चाहिए. मेरे मंत्री कहते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार कुछ करती नहीं है.’ मंच पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, उमा भारती, कलराज मिश्र और वी के सिंह तथा विभिन्न पार्टी नेताओं की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को केंद्र सरकार एक लाख करोड़ रुपये सालाना अतिरिक्त दे रही है.

उन्होंने कहा कि इस तरह ढाई साल में केंद्र से उत्तर प्रदेश सरकार को ढाई लाख करोड़ रुपये दिये गये. केवल इसी राशि का उपयोग किया जाता तो उत्तर प्रदेश जाने कहां से कहां पहुंच गया होता. विकास राज्य की सपा सरकार की प्राथमिकता नहीं है. गन्ना किसान का भुगतान रुका हुआ है. किसान ने धान की पैदावार की, लेकिन राज्य सरकार ने उसकी खरीद की व्यवस्था नहीं की. प्रदेश सरकार कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं.

मोदी ने कहा कि राजनीति दो दलों की हो तो बात समझ आती है लेकिन विकास के आगे भी जब राजनीति आती है तो विकास रुक जाता है और जनता पिछड़ती जाती है. ‘‘अब स्थिति बदलनी चाहिए. परिवर्तन जरुरी हो गया है. भ्रष्टाचार और काला धन खत्म होना चाहिए.’

* प्रधानमंत्री ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर तंज कसा

प्रधानमंत्री ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘एक बात पर :नोटबंदी: सब इकट्ठे हो जाते हैं. कभी सपा और बसपा को एक साथ देखा है क्या ? एक कहता है कि सूरज उग रहा है तो दूसरा कहता है कि डूब रहा है. इतने साल बाद दोनों दल इकट्ठे हो गये. दोनों मिलकर कह रहे हैं कि मोदी को हटाओ लेकिन मोदी कह रहा है कि नोट बदलो, कालाधन हटाओ, भ्रष्टाचार हटाओ.’ मोदी ने कहा, ‘‘देश की जनता को तय करना है कि हमें क्या करना है. विरोध कैसी कैसी बातों का हो रहा है. क्या राजनीति इतनी नीचे गिर गयी है? ‘

* ‘भीम’ मोबाइल ऐप की चर्चा की

मोदी ने कहा कि दो तीन दिन पहले आर्थिक कारोबार और लेनदेन के लिए उन्होंने ‘भीम’ मोबाइल ऐप लांच किया. ‘‘भीम नाम इसलिए रखा क्योंकि हिन्दुस्तान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने आर्थिक चिन्तन में महारथ हासिल की थी. भारतीय रिजर्व बैंक चल रहा है तो उसके प्रणेता बाबा साहेब थे. रुपया क्या है, आज से सौ साल पहले ही अंबेडकर ने उस पर निबंध लिख दिया था.’ उन्होंने भीम नाम को लेकर बसपा सुप्रीमो के ऐतराज पर मायावती का नाम लिए बिना कहा कि मोबाइल ऐप का नाम ‘भीम’ रख दिया तो दूसरों के पेट में चूहे क्यों दौड़ रहे हैं. ‘‘हर घर में भीम का स्मरण हो, अंबेडकर के लिए इससे बड़ी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती.’ मोदी ने कांग्रेस और उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि एक दल ऐसा है, जिसका उत्तर प्रदेश में कुछ अता पता नहीं है. एक दल ऐसा है जो अपने बेटे को स्थापित करने के लिए 15 साल से कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक दाल नहीं गली.

उन्होंने बसपा को आडे हाथ लेते हुए कहा कि दूसरा दल ऐसा है जो इस चिन्ता में डूबा है कि पैसे कहां रखे. दूर दूर तक बैंक खोज रहे हैं. सपा पर हमला बोलते हुए मोदी बोले कि एक अन्य दल ऐसा है जो इसी में लगा है कि परिवार का क्या होगा.

मोदी ने कहा, ‘‘एक तरफ पैसे बचाने वाली पार्टी है तो दूसरी ओर परिवार में उलझी पार्टी है. एकमात्र भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो उत्तर प्रदेश को बचाना चाहती है. हम ही हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश बचाना है और इसलिए आप (जनता) परिवर्तन आधा अधूरा मत करना. भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाना है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें