लखनऊ : विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले समाजवादी परिवार का झगड़ा अपने निर्णायक मोड़ पर आ गया है. 28 तारीख को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के 325 प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबियों का टिकट काट दिया गया. सूची जारी होने के बाद कल अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव और शिवपाल के साथ बैठक भी की और सूची बदलने को कहा, लेकिन मुलायम नहीं माने और कल रात शिवपाल ने 78 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. इससे सपा का झगड़ा अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. मुलायम से मुलाकात के बाद अखिलेश ने अपने विधायकों से कहा, वे चुनाव की तैयारी में जुट जायें, चुनाव लड़ना तय है. आज अखिलेश ने कोर कमेटी की बैठक भी बुलायी है.
Advertisement
सपा का झगड़ा पार्टी को बांटेगा दो टुकड़ों में
लखनऊ : विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले समाजवादी परिवार का झगड़ा अपने निर्णायक मोड़ पर आ गया है. 28 तारीख को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के 325 प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबियों का टिकट काट दिया गया. सूची जारी होने के बाद कल […]
शिवपाल के आगे नहीं चल रही अखिलेश की
प्रत्याशियों की सूची में अखिलेश के तीन मंत्रियों पवन पांडेय, अरविंद सिंह और राधागोविंद चौधरी के टिकट काट दिये गये, जिससे अखिलेश नाराज हैं और उन्होंने मुलायम से बात की. लेकिन बात बनी नहीं, तब अखिलेश ने अपने एक सूची अपने तरफ से जारी कर दी. जिसमें बाहुबलियों और अर्पणा यादव का भी नाम नहीं है. साथ ही उन्होंने अपने विधायकों से चुनाव की तैयारी करने को भी कहा है. वहीं अखिलेश की सूची के बाद शिवपाल ने 78 और प्रत्याशियों की सूची अपने ट्विटर हैंडिल पर डाल दी है.
अखिलेश ने बुलायी कोर कमेटी की बैठक
अखिलेश ने आज कोर कमेटी की बैठक बुलायी है. कयास लगाये जा रहे हैं कि अखिलेश दूसरे चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे, ऐसे में पार्टी में विभाजन तय है. अखिलेश को यह भरोसा है कि वे अकेले अपने दम पर चुनाव जीत सकते हैं, विधायक और कार्यकर्ता भी उनके साथ हैं, लेकिन अपने चाचा उनके खिलाफ खड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement