कानपुर : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को वायदे पूरे न करने और उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार को भ्रष्टाचारी मंत्रियों को दोबारा सरकार में लेने के लिए आडे हाथ लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कानपुर में अपने रोड शो के दौरान कहा कि प्रदेश में आने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिला तो वह सबको साथ लेकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगी. राहुल गांधी के रोड शो के दौरान बेकनगंज में कुछ युवाओं ने उन्हें काले झंडे दिखाने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन लोगों को राहुल तक पहुंचने नहीं दिया.
सपा पर साधा निशाना
प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार ने पांच साल में प्रदेश के लिये कुछ नहीं किया. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साइकिल का भ्रष्टाचार रूपी पहिया निकाल दिया था, लेकिन पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने उसे फिर से लगा दिया. अगर सपा सरकार के मंत्री भ्रष्ट थे और उन्हें इसी वजह से मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया था तो फिर वापस क्यों लिया गया. लोगों ने अखिलेश सरकार के लिए शेम शेम के नारे भी लगाये. गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार विकास के वायदे तो बहुत करती है, लेकिन विकास कहीं दिखाई नहीं देता. उन्होंने कहा कि अगर आप वास्तव में उत्तर प्रदेश में बदलाव चाहते हैं तो आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनायें.
सबको साथ लेकर चलती है कांग्रेस-राहुल
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो किसान, नौजवान, बेरोजगार, महिलाओं सबको एक साथ लेकर चलती है. राहुल ने इस दौरान अपने अपने चिर परिचित अंदाज में जनता से संवाद किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार को आये करीब ढाई साल का समय हो गया है लेकिन क्या उन्होंने चुनाव से पूर्व किया अपना एक भी वायदा पूरा किया. क्या आपके एकाउंट में 15 लाख रुपये आए जवाब में जनता ने कहा नहीं. क्या दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिला जनता ने तेज आवाज में जवाब दिया नहीं. क्या किसानों को उनकी फसल के सही दाम मिलें जनता ने फिर कहा नहीं.
मोदी पर भी बोला हमला
उन्होंने कहा कि किसानों का कर्जा तो मोदी सरकार ने माफ नहीं किया लेकिन देश के 15 बडे पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया. यह सरकार किसानों, आम आदमी की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है. ‘देवरिया से दिल्ली की किसान यात्रा’ के दौरान आज कानपुर शहर में चार घंटे चले रोड शो में करीब दो दर्जन जगहों पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया लेकिन उनका काफिला कहीं रुका नहीं बस धीरे धीरे चलता रहा. आखिर में उन्होंने रोड शो की समाप्ति पर कोतवाली चौराहे पर अपनी गाड़ी से ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जबकि पार्टी नेता उनसे वहां बनाये गये मंच पर आने का अनुरोध करते रहे.