लखनऊ : मुलायम सिंह के हस्तक्षेप के बाद उत्तर प्रदेश में जारी घमासान तो थम ही गया, साथ ही ऐसा प्रतीत होता है कि मुलायम ने सबको संयमित होकर बोलने की सलाह दी है, यही कारण है कि अमर सिंह भी बदले-बदले नजर आ रहे हैं.
सांसद अमर सिंह जो अपनी बेबाक बयानी के लिए जाने जाते हैं, वे कल रक्षात्मक दिखे. कल जब उनसे समाजवादी पार्टी के विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने डिफेंसिव मोड में आते हुए कहा -छोड़ो कल की बातें, कल की बात हुई पुरानी.
गौरतलब है कि सपा में जारी घमासान के लिए अखिलेश यादव ने बाहरी लोगों को जिम्मेदार ठहराया था. जानकारों का कहना था कि उनका इशारा अमर सिंह की तरफ है. हालांकि अमर सिंह ने इस बात से इनकार किया था और कहा था कि अखिलेश उनके लिए बेटे जैसा है और वह उन्हें बाहरी नहीं कह सकता.