लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती पर भाजपा नेता दयाशंकर सिंह द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी विवाद में आज दयाशंकर की मां व पत्नी ने लखनऊ में पुलिस थाने जाकर केस दर्ज कराया. गुरुवार को मायावती के समर्थकों ने सड़क पर उतर पर दयाशंकर का तीखा विरोध जतायाथा और उन्हें व उनके परिजनों ने अपशब्द कहे थे. यहां तक कि मायावती ने भी कहा था कि दयाशंकर ने मुझ पर जो टिप्पणी की, वह उसने अपने परिवार की महिलाओं के लिए ही की.
अब भाजपा से निष्कासित दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने कहा है कि मायावती द्वारा उन्हें कहे गये अपशब्द से वे व उनकी बेटी को ठेंस पहुंची है, यहां तक कि उनकी बेटी सदमे में है. उन्होंने पूछा है कि मायावती अपने नेताओं पर हमें गालियां देने को लेकर कार्रवाई क्यों नहीं करती हैं. दूसरी ओर यूपी पुलिस दयाशंकर की तलाश में पूरे राज्य में अभियान चला रही है. उनके भाई से भी थाने में पुलिस ने लंबीपूछताछ की है.
स्वाति सिंह ने कहा है कि उनके पति को भाजपा से निकाले जाने मात्र से मायावती संतुष्ट नहीं हैं, वे उनका सिर कलम करने को भी कह सकती हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी मानसिक तौर पर परेशान व भयभीत है और उसे बसपा के नेता धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेरी बेटी को कुछ हुआ तो उसके लिए मायावती ही जिम्मेवार होंगी.
Will lodge an FIR against Mayawati ji over the mental trauma faced by my family: Swati Singh, Dayashankar's wife pic.twitter.com/Q89LMW3yck
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2016