मथुरा : जवाहर बाग में हुई हिंसा के बाद जांच कर रही बम डिस्पोजल स्क्वॉयड (बीडीएस) के हाथ यूएसए में बना रॉकेट लॉन्चर लगा है जिसके बाद से प्रशासन सकते में है. इस लॉन्चर पर जेइएफएफइआरएसओएसओएच-1044047 नंबर अंकित है. 4 जून को मामले में केस दर्ज किया गया था जिसमें इसका जिक्र है, लेकिन उस वक्त पुलिस की ओर से केवल गोला-बारूद होने की बात कही गई थी.
जवाहर बाग में 2 जून को हुई हिंसक घटना के बाद मथुरा पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था जिसमें उन्हें यहां बीडीएस और फॉरेंसिक टीम ने 2.5 kg गन पाउडर, 5 kg गंधक, 1 kg पोटास, 1 इलेक्ट्रॉनिक प्लेट और 0.5 kg लोहे के छर्रे मिले थे. अब पुलिस ने मंगलवार को यह भी खुलासा किया है कि इन सबके साथ यूएसए मेड रॉकेट लॉन्चर भी हिंसा स्थल से बरामद किया गया था.
इधर, मंगलवार को मथुरा के नवनियुक्त जिलाधिकारी निखिल चंद्र शुक्ला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने यहां आश्वस्त किया कि मथुरा में अब ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी. अभी तक की जांच में पता चला है कि 12 लोगों की झुलसने से मौत हुई है. संवाददाता सम्मेलन में दोनों अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा दो जून की घटना की त्वरित एवं निष्पक्ष विवेचना कर दोषियों को कठोरतम दण्ड दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में मारे गए अब तक मिले 19 लोगों के शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार 12 लोगों की मृत्यु जलकर हुई है तथा 7 लोगों की मौत लाठी-डण्डा, ईंट-पत्थर आदि की चोटों से हुई है. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि किसी भी मृतक के शव परीक्षण में कोई बुलेट (गोली) मिली है.