18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपलिंग टूटने से कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस के डिब्बे ट्रेन से अलग हुए, कोई हताहत नहीं

कानपुर : कानपुर से आज सुबह करीब छह बजे रवाना हुई कानपुरनयी दिल्ली शताब्दी ट्रेन के दो डिब्बे और इंजन कपलिंग टूटने के बाद कानपुर देहात जिले के रुरा स्टेशन के पास बाकी ट्रेन से अलग हो गये जिससे ट्रेन वहां करीब 35 मिनट तक खडी रही. ट्रेन स्टेशन के पास थी और घटना में […]

कानपुर : कानपुर से आज सुबह करीब छह बजे रवाना हुई कानपुरनयी दिल्ली शताब्दी ट्रेन के दो डिब्बे और इंजन कपलिंग टूटने के बाद कानपुर देहात जिले के रुरा स्टेशन के पास बाकी ट्रेन से अलग हो गये जिससे ट्रेन वहां करीब 35 मिनट तक खडी रही. ट्रेन स्टेशन के पास थी और घटना में जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. करीब 35 मिनट ट्रेन के खडे रहने के बाद कपलिंग जोड दिया गया और ट्रेन दिल्ली रवाना हो गयी.

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि नयी दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस आज सुबह करीब छह बजे कानपुर के सेंट्रल स्टेशन से रवाना हुई. सुबह करीब छह बज कर 55 मिनट पर कानपुर देहात जिले के रुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की गति धीमी हुई, हालांक यहां इसका स्टापेज नही है. लेकिन जब यहां से यह ट्रेन दिल्ली की ओर बढ रही थी तभी ट्रेन का इंजन और दो डिब्बे कपलिंग टूटने के कारण अलग हो गये और आगे बढने लगे और बाकी डिब्बे रुरा स्टेशन परखड़े हो गये.

इस बात की सूचना गार्ड ने ड्राइवर को दी, तब ड्राइवर ने ट्रेन पीछे की. बाद में स्टेशन और ट्रेन में मौजूद तकनीकी कर्मियों ने ट्रेन के डिब्बों के कपलिंग कोजोड़ा. इस दौरान करीब 35 मिनट ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही. इस घटना से ट्रेन के बाकी डिब्बों में बैठे यात्री घबराकर अपने अपने कोच से निकल आये लेकिन कोई हादसा न होने पर उन्होंने राहत की सांस ली. मालवीय ने बताया कि 35 मिनट बाद, करीबसाढ़े सात बजे कपलिंग जुड़ने पर ट्रेन को दिल्ली रवाना कर दिया गया. घटना की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें