लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी. ए. संगमा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी शोक संदेश में कहा कि संगमा ने लोकसभा अध्यक्ष के रुप में संसदीय मूल्यों एवं परम्पराओं को सुदृढ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और देश की एकता तथा अखण्डता के लिये काम किया. वह पूर्वोत्तर भारत के महत्वपूर्ण और संवेदनशील जनप्रतिनिधि थे.
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजन के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है. ज्ञातव्य है कि संगमा का आज सुबह दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. नौ बार लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए संगमा वर्ष 1988 से 1990 तक मेघालय के मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था.