गौतमबुद्ध नगर : दिल्ली से सटे दादरी में अखलाक नामक एक व्यक्ति की कुछ महीने पूर्व गौमांस के संदेह में पीटकर की गयी हत्या के मामले जांच रिपोर्ट आयी है. इस जांच रिपोर्ट में कहा गया है किउक्त मांस गाय का नहीं, बकरे का था.
यह बात गौतमबुद्ध नगर वेटेनरी विभाग की रिपोर्ट में कही गयी है. वेटनरी विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस मटन की जांच की गयी है, वो गाय नहीं बकरे का था. साथ ही यह भी कहा गया है कि जांच की पुष्टि के लिए सैंपल को फारेंसिक लैब में भेज दिया गया है.
ध्यान रहे कि दिल्ली से सटे दादरी के बिसहेड़ा गांव मेंइसी सालभीड़ ने अखलाककेघर में घुस कर गौमांस के शक में पीट पीट कर हत्या कर दी. जबकि उनका 22 साल का बेटा दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में गांव के कई लोगों को हिरासत में लिया गया था.