लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निलंबित आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की लड़ाई आगे बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में आज अमिताभ ठाकुर के घर विजिलेंस ने छापा मारा. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आईपीएस ने कहा कि यह छापा सीएम अखिलेश यादव के कहने पर मारा गया है. ठाकुर ने अपने ट्विटर आकाउंट में लिखा कि मेरे घर विजिलेंस छपा पड़ा है. विजिलेंस अफसरों ने मुझे और मेरी पत्नी को बताये जाने के बाद भी हमारे केसों में कोर्ट जाने से रोका दिया है. गौरतलब है कि सीजेएम कोर्ट ने आइपीएस अमिताभ ठाकुर के मामले में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे.
मेरे घर विजिलेंस छपा. विजिलेंस अफसरों ने मुझे और मेरी पत्नी को बताये जाने के बाद भी हमारे केसों में कोर्ट जाने से रोका
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) October 13, 2015