मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आज एक टाटा मैजिक ऑटो फारुखाबाद पैसेंजर ट्रेन से जाकर टक्करा गयी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह की है. इस टक्कर में दो लोग घायल हो गये हैं जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि यह एक मानवरहित क्रॉसिंग थी.
Mainpuri: A Tata Magic auto collided with a Farrukhabad passenger train at an unmanned crossing, 4 dead and 2 injured
— ANI (@ANI) September 1, 2015