एटा (उत्तर प्रदेश): जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सोमवार को चारा काटने की मशीन की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदरिया गांव में ज्ञान सिंह नामक व्यक्ति इंजन के जरिये चल रही मशीन से चारा काट रहा था.
इसी बीच, उसकी बहू रुकमा देवी (35) मशीन के पास से गुजरी और उसके पट्टे की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी गर्दन कट गयी.
उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.