23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश : बुखार से मरने वालों का आंकड़ा 42 पहुंचा

बरेली : बरेली मंडल के कई जिलों में बुखार का प्रकोप जारी है. बदायूं और शाहजहांपुर जिलों में पिछले तीन दिनों में छह और मौत के साथ मंडल में मौत का आंकड़ा बढ़कर 42 हो गया है. इससे पहले 11 सितंबर तक इन सभी जिलों में पिछले दो हफ्तों में मरने वालो का आंकड़ा 36 […]


बरेली : बरेली मंडल के कई जिलों में बुखार का प्रकोप जारी है. बदायूं और शाहजहांपुर जिलों में पिछले तीन दिनों में छह और मौत के साथ मंडल में मौत का आंकड़ा बढ़कर 42 हो गया है. इससे पहले 11 सितंबर तक इन सभी जिलों में पिछले दो हफ्तों में मरने वालो का आंकड़ा 36 था. अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार तक मिली जानकारी के अनुसार बुखार की चपेट में आकर बदायूं में तीन और लोगों की मौत हो गयी जबकि शाहजहांपुर में भी तीन लोगों के मरने की खबर है.

बदायूं के जिलाधिकारी डीके सिंह ने बताया कि बुखार की वजह से जिले में तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं शाहजहांपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी आर पी रावत ने बताया कि तीन लोगों की बुखार की चपेट में आकर मौत हुई है. इससे पहले बरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. विनीत सिंह ने बताया था, ‘पिछले दो हफ्तों में बरेली में बुखार से पीड़ित बीस लोगों की मौत हुई है.’ वहीं बदायूं के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मंजीत सिंह ने बताया, ‘पिछले दो हफ्तों में इन तीन नयी मौत के अलावा जिले में बुखार से 16 अन्य रोगियों की मौत हुई.’

इस हफ्ते की शुरुआत में बरेली पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा थ कि सरकार बुखार से मरने वाले रोगियों की संख्या का सही पता लगाने के लिए ‘डेथ ऑडिट’ करवा रही है. इस बीच बरेली पहुंचे महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. पदमाकर सिंह ने पत्रकारों से बताया था कि इन दोनों जिलों में प्रतिदिन 600 से 700 रोगी सरकारी अस्पतालों में आ रहे हैं, उनका दावा है कि इनमें से बुखार के रोगियों की संख्या 20 प्रतिशत से भी कम है. वहीं लखनऊ में निदेशक (संचारी) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मिथिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित तीन राज्य स्तरीय चिकित्सीय दल जनपद बरेली एवं बदायूं पहुंच चुके हैं.

साथ ही भारत सरकार की तरफ से एक पांच सदस्यीय चिकित्सीय दल भी बरेली पंहुच चुका है. उन्होंने बताया कि जनपद बदायूं में समस्त प्रभावित ब्लाकों में निरोधात्मक एवं उपचारात्मक गतिविधियों को और अधिक व्यापक रूप से कराये जाने के लिए ब्लॉक स्तर पर 26 एवं जनपद स्तर पर 4 टीमों का गठन किया गया है जो कि बुखार के प्रभावी नियंत्रण हेतु निरोधात्मक एवं उपचारात्मक गतिविधियों को संपादित कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें