18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव नज़दीक आने पर ”पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे” की आधारशिला रखना जनता के साथ छलावा : मायावती

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने कहा कि अब जबकि लोकसभा का आम चुनाव नज़दीक आ गया है तो केन्द्र तथा उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास की सूझी है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के चुनावी फैसलों को आम जनता छलावे के रूप में ही देखती […]

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने कहा कि अब जबकि लोकसभा का आम चुनाव नज़दीक आ गया है तो केन्द्र तथा उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास की सूझी है.

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के चुनावी फैसलों को आम जनता छलावे के रूप में ही देखती है और इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज़मगढ़ में ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ की आधारशिला रखी गयी है.

मायावती ने जारी एक बयान में कहा कि जेवर अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सहित ग्रेटर नोएडा से बलिया तक आठ-लेन वाली गंगा एक्सप्रेस-वे आदि की रूपरेखा बसपा की सरकार में ही तैयार करके इस पर आधारभूत काम भी शुरू कराया गया था, यह सभी जानते हैं.

इसे भी पढ़ें…

विश्व के मानचित्र पर वाराणसी तेजी से उभर रहा है, भक्तों की हर सुविधा का रखा जा रहा है ख्याल : पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि ताज एक्सप्रेस-वे’ का काम बसपा सरकार में ही पूरा किया गया था. हालांकि बाकी इन सब कार्यों को भी काफी हद तक बसपा की सरकार में ही पूरा किया जा सकता था, यदि उस समय की केन्द्र की कांग्रेस सरकार इन सब कार्यों को करने के लिये हमें अनापत्ति प्रमाण पत्र दे देती, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

मायावती ने कहा कि चुनावी आश्वासनों व कोरी राजनीतिक बयानबाज़ियों से उत्तर प्रदेश का पिछड़ापन तथा यहां के लोगों की जबर्दस्त ग़रीबी, कुण्ठा पैदा करने वाली बेरोज़गारी और महंगाई की मार कम होने वाली नहीं है, बल्कि इसके लिये योजनाबद्ध तरीके से लगातार पूरी लगन तथा ईमानदारी के साथ काम किये जाने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें…

PM मोदी ने किया देश के सबसे लंबे ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ का शिलान्यास, जानें इसकी खास बातें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें