Advertisement
छात्रा की अश्लील फोटो लेकर 5 लाख रुपये की मांग , फोटो वायरल करने की धमकी
लखनऊ : एमबीए की छात्रा की अश्लील फोटो सोशल साइट पर वायरल करने की धमकी देकर उसके करीबी रिश्तेदार ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. छात्रा ने पुलिस से शिकायत की तो साइबर सेल की टीम ने रुपये देने का लालच देकर आरोपी को लखनऊ बुलाया और गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि […]
लखनऊ : एमबीए की छात्रा की अश्लील फोटो सोशल साइट पर वायरल करने की धमकी देकर उसके करीबी रिश्तेदार ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. छात्रा ने पुलिस से शिकायत की तो साइबर सेल की टीम ने रुपये देने का लालच देकर आरोपी को लखनऊ बुलाया और गिरफ्तार कर लिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि साइबर सेल की टीम ने जौनपुर गद्दी बेहरा निवासी कामेश शुक्ला और उत्कर्ष सिंह को गिरफ्तार किया. बीते माह पीड़ित छात्रा के मित्र ने सरोजनीनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. पीड़ित की तहरीर पर सरोजनीनगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. साइबर सेल ने भी पड़ताल शुरू कर दी.
साइबर सेल के नोडल अधिकारी व क्षेत्राधिकारी हजरतगंज अभय कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस फोन करने वाले शख्स के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही थी. पुलिस टीम ने मंगलवार को रंगदारी की रकम लेने सहारागंज पहुंचे. आरोपी कामेश और उसके साथी उत्कर्ष को दबोच लिया.
आरोपियों के पास से दो मोबाइल बरामद किया, जिसमें छात्रा की अश्लील फोटो थी. आरोपी कामेश शिकोहाबाद से मैकेनिकल इंजीनियर में डिप्लोमा किया है. उत्कर्ष बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है. नौकरी नहीं मिली तो साइबर क्राइम का रास्ता चुन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement