लखनऊ : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती की एकतरफा सीजफायर की केंद्र से की गयी अपील पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवारको कहा कि उन्हें इस मामले की कोई सीधी जानकारी नहीं है और वह दिल्ली जाकर इस मामले को देखेंगे.
सीमा सुरक्षा बल के एक कार्यक्रम में गुरुवार को सिंह से जब पूछा गया कि जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री ने कहा है कि आनेवाले दिनों में रमजान का महीना है और मानसरोवर यात्रा भी होनेवाली है, ऐसे में केंद्र सरकार एककतरफा सीजफायर कर दे. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अभी प्रत्यक्ष हमसे कोई भेट नहीं हुई है, लेकिन ऐसी हमें जानकारी मिली है, अब दिल्ली जा रहा हूं, बैठकर इस मुद्दे पर बात करूंगा. गौरतलब है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्र सरकार से रमजान और अमरनाथ यात्रा को देखते हुए आतंकियों के खिलाफ एकतरफा सीजफायर करने की अपील की थी. मेहबूबा ने फिर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की जम्मू-कश्मीर नीति को अपनाने की बात दोहरायी थी.
हाल ही में कश्मीर में पत्थरबाजों के कारण कथित रूप से एक पर्यटक की मौत के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजों द्वारा पर्यटक को मारे जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी निंदा सभी लोग कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पत्थरबाजों ने सोमवार शाम कश्मीर घूमने आये पर्यटकों पर श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर स्थित नारबल के पास हमला कर दिया. इसमें दक्षिण भारत के एक पर्यटक की मौत हो गयी थी. सिंह लखनऊ के निकट मोहनलालगंज के जैतीखेडा स्थित सीमा सुरक्षा बल की 125वीं रिजर्व बटालियन के परिसर में गैर आवासीय भवनों का उद्घाटन करने आये थे. इस परिसर की स्थापना नक्सल विरोधी अभियानों में तैनात बल के जवानों और उनके परिजनों के लिए की गयी है.
उत्तर प्रदेश में विपक्ष के एकजुट होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हम 2019 का लोकसभा चुनाव जीतेंगे, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने विकास के इतने कार्य किये हैं, जिन्हें जनता नजरअंदाज नहीं कर पायेगी.’ सिंह ने कहा कि विकास के कार्य कुछ कम ज्यादा हो सकते हैं, लेकिन विकास कार्यों को नकारा नहीं जा सकता है. कर्नाटक चुनाव के बारे में पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने दावा किया कि वहां भाजपा की ही सरकार बनेगी. यह पूछे जाने पर कि नूरपुर और कैराना में विपक्ष एकजुट हो गया है, क्या वहां भाजपा को मुश्किल नहीं होगी, उन्होंने कहा कि कोई मुश्किल नहीं होगी. विपक्ष के एकजुट होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशियों की ही जीत होगी. सीमा सुरक्षा बल के बारे में सिंह ने कहा कि पहली दिसंबर 1965 को बल की स्थापना की गयी थी, तब से लेकर आजतक यह अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वाहन करता आया है और आज राष्ट्र के विश्वास का पर्याय बन गया है.