17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले कुमार विश्‍वास- मेरी और शिवपाल यादव की हालत आडवाणी जैसी

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास राज्यसभा में नहीं पहुंच पाने का ग़म अब तक भुला नहीं पाये हैं. जब भी मौका मिलता है वो अपने दिल का दर्द लोगों के साथ साझा करते हैं. ऐसा ही वाकया सोमवार को देखने को मिला. कार्यक्रम था समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव […]

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास राज्यसभा में नहीं पहुंच पाने का ग़म अब तक भुला नहीं पाये हैं. जब भी मौका मिलता है वो अपने दिल का दर्द लोगों के साथ साझा करते हैं. ऐसा ही वाकया सोमवार को देखने को मिला. कार्यक्रम था समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव के जन्मदिन का… इस अवसर पर कवि सम्मेलन का कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया गया था जिसमें शिरकत करने कुमार विश्‍वास भी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने अंदाज में शिवपाल सिंह यादव के प्रति संवेदना जाहिर की.

यहां चर्चा कर दें कि कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी में अलग-थलग कर दिये गये हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच अंदरूनी कलह भी जगजाहिर है. कवि सम्मेलन में शिवपाल के साथ मंच पर मौजूद विश्वास ने अपनी तुलना भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से की. सम्मेलन में कविता पढ़ते हुए विश्वास ने कहा- "मैं और शिवपाल आज अपनी-अपनी पार्टी के आडवाणी हो गये हैं. हम दोनों बस दूसरों को मुख्यमंत्री बनाने के काम आते हैं."

आपको बता दें कि कुमार ने इशारों-इशारों में पीएम मोदी पर भी तंज कसा, क्योंकि मोदी के पीएम बनने के बाद से लालकृष्ण आडवाणी पार्टी से लगभग किनारे कर दिया गया है. यही वजह है कि विश्वास ने आम आदमी पार्टी में खुद की स्थिति और सपा में शिवपाल की स्थिति को आडवाणी की हालत से जोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें