18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में जबर्दस्त गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का सिलसिला जारी, जनजीवन प्रभावित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जबर्दस्त गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का दौर जारी है. बर्फीली हवा चलने और ज्यादातर स्थानों पर खिली धूप नहीं निकलने से लोगों को हाथ-पैर सुन्न कर देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के अनेक भागों में शीतलहर चल […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जबर्दस्त गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का दौर जारी है. बर्फीली हवा चलने और ज्यादातर स्थानों पर खिली धूप नहीं निकलने से लोगों को हाथ-पैर सुन्न कर देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के अनेक भागों में शीतलहर चल रही है. ज्यादातर हिस्सों में धूप ना निकलने के कारण अधिकतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी. पिछले 24 घंटों के दौरान अनेक इलाके सुबह और रात में घना कोहरे की चादर से लिपटे रहे.

इस अवधि में बरेली तथा फैजाबाद मंडलों में अधिकतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी. वहीं गोरखपुर, फैजाबाद, बरेली, लखनऊ, मुरादाबाद तथा वाराणसी मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का रख रहा. फैजाबाद, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ तथा आगरा मंडलों में रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया.

पिछले 24 घंटों के दौरान मेरठ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा गिर सकता है. कुछ जगहों पर जबर्दस्त शीतलहर भी चल सकती है.

राज्य में बर्फीली हवा चलने से हांड कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. कड़ाके की सर्दी से बचने के लिये लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड और कोहरे की वजह से रेल तथा सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ा है. लंबी दूरी की दर्जनों रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें