11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में निवेश की इच्छुक अमेरिका कंपनियों का रेड कार्पेट स्वागत करेगी योगी सरकार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में निवेश में दिलचस्पी दिखाने वाली अमेरिकी कंपनियों का अतिथि देवो भव: की भावना के साथ स्वागत करेगी. उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा आयोजित यूएस-इंडिया इंडस्ट्री कान्क्लेव को संबोधित करते हुए अमेरिका की प्रमुख कंपनियों के […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में निवेश में दिलचस्पी दिखाने वाली अमेरिकी कंपनियों का अतिथि देवो भव: की भावना के साथ स्वागत करेगी. उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा आयोजित यूएस-इंडिया इंडस्ट्री कान्क्लेव को संबोधित करते हुए अमेरिका की प्रमुख कंपनियों के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और कहा कि अमेरिकी कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिये आयें. हम अतिथि देवो भव: की भावना के साथ उनका रेड कार्पेट स्वागत करेंगे.

उन्होंने कहा आप प्रदेश में अपने निवेश के जरिये रोजगार के अवसर उत्पन्न करेंगे. इससे हमारे संकल्प पत्र का वादा पूरा होगा. आप सभी का हृदय से स्वागत है. उत्तर प्रदेश को अमेरिकी कंपनियों द्वारा निवेश के लिहाज से बेहद आकर्षक करार देते हुए सिंह ने कहा प्रदेश की वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार की सोच यहां की पूर्ववर्ती सरकारों से अलग है. हम अतिथि देवो भव: की सच्ची भावना के साथ आपका रेड कार्पेट स्वागत करेंगे.

कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिये यूएस-इंडिया फोरम के प्रतिनिधियों का विशेष तौर से आह्वान किया और कहा कि राज्य सरकार उन्हें हर संभव सहयोग और मदद देगी. उन्होंने कहा हम यह सुनिश्चित करने के लिये कड़ी मेहनत करेंगे कि इस कक्ष में बैठे लोग दूसरे प्रदेशों में निवेश करने ना जाएं, बल्कि केवल उत्तर प्रदेश में निवेश करें. बेहतर इको सिस्टम उपलब्ध कराकर हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने वाइब्रेंट गुजरात की तर्ज पर यूएस इन यूपी के सूत्रवाक्य के साथ अमेरिकी कंपनियों को प्रदेश में निवेश के लिये आमंत्रित किया था. इसी के तहत इन कंपनियों के प्रतिनिधि यूएस-इंडिया स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के बैनर तले यहां पहुंचे.

सिंह ने बताया कि योगी सरकार ने वाइब्रेट गुजरात की तर्ज पर यूएस इन यूपी का विचार पेश किया है. इसका उद्देश्य प्रदेश में रसायन, पेट्रोकेमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स, सीमेंट, माणिक्य, वस्त्र तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को प्रदर्शित करना है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आम लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाएं सुलभ कराने के लिए मेडिकल क्षेत्र में निवेश की ज्यादा संभावनाएं है. सरकार का प्रयास है कि निजी क्षेत्र इस कार्य में आगे आये और राज्य को मेडिकल का हब बनाने में सहयोग करे. सिंह ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में नीति आयोग मदद कर रहा है. निजी सार्वजनिक भागीदारी माॅडल पर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक गति देने की कार्यवाही की जा रही है. प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी होने के कारण सरकार ने टेलीमेडिसिन को बढ़ावा देने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए हैं. टेली मेडिसिन, टेली कंसलटेंसी तथा टेली पैथालॉजी के माध्यम से मरीजों को उत्कृष्ट श्रेणी की चिकित्सा सेवा मुहैया कराने पर विशेष बल दिया जा रहा है. सरकार का प्रयास है कि समाज का अंतिम व्यक्ति भी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रह सके. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अमेरिका के एक छोटे प्रतिनिधिमंडल ने दो महीने पहले उत्तर प्रदेश का दौरा करके यह महसूस किया था कि सूबे में निवेश की जबर्दस्त संभावनाएं हैं. उसी के परिणाम स्वरुप आज एक बड़े प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की.

सिंह ने बताया कि अमेरिकी कंपनियों के इस हाईप्रोफाइल दौरे की बुनियाद पिछले जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान पड़ी थी. तब उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को भारत में निवेश के लिये आमंत्रित किया था. इस कान्क्लेव में बोइंग इन्टरनेशनल के उपाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार, नीति आयोग के सदस्य डाक्टर वीके पॉल, अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधि एरियल पोलॉक, भारत में अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी के प्रतिनिधि मेहनाज अंसारी ने भी अपने विचार रखते हुए उत्तर प्रदेश के विकास में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें