13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर शंभू गाने पर सिंगर फरमानी नाज पर भड़के उलेमा, मां फात‍िमा का दावा ससुराल वालों ने कराया है व‍िवाद

यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज इस समय अपने एक गीत को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, उन्होंने इस बार के कांवड़ मेले में ‘हर-हर शंभू’ का एक गाना रिकॉर्ड कर उसे यूट्यूब चैनल पर अपलोड क‍िया था. इस गाने की आम लोगों ने जमकर सराहना कर रहे हैं तो वहीं देवबंद के कुछ मौलाना इसका व‍िरोध.

Farmani Naaz Conspiracy: इन द‍िनों यूट्यूब पर एक गाना काफी सुना जा रहा है. हर-हर शंभू, श‍िव महादेवा. इस गाने को अपने सुरों में सजाया है इंडियन आइडल फेम और यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज ने. इस गीत के वायरल होने के बाद अब इसमें व‍िवादास्‍पद मोड़ आ गया है. देवबंद के कुछ मौलानाओं ने इस गाने को लेकर गाय‍िका व‍िरोध कर द‍िया है. हालांक‍ि, फरमानी के पर‍िजनों का कहना है क‍ि यह सब उनकी बेटी के ससुरालवालों ने क‍िया है.

बेटे के गले में थी कोई बीमारी

जानकारी के मुताबिक, यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज इस समय अपने एक गीत को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, उन्होंने इस बार के कांवड़ मेले में ‘हर-हर शंभू’ का एक गाना रिकॉर्ड कर उसे यूट्यूब चैनल पर अपलोड क‍िया था. इस गाने की आम लोगों ने जमकर सराहना कर रहे हैं तो वहीं देवबंद के कुछ मौलाना इसका व‍िरोध. वहीं, गाय‍िका फरमानी का कहना है कि वह एक कलाकार हैं. वह हर तरह का गाना गा सकती हैं. यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद के रतनपुरी थानाक्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव की रहने वाली फरमानी नाज की शादी 25 मार्च, 2017 को मेरठ के छोटा हसनपुर गांव निवासी इमरान से हुई थी. शादी के एक साल बाद बेटा होने के बाद से ही फरमानी को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने परेशान करना शुरू कर दिया. फरमानी के बेटे के गले में कोई बीमारी थी.

क्‍यों लौटीं इंड‍ियन आइडल से?

फरमानी के मुताब‍िक, काफी द‍िनों तक यह स‍िलस‍िला चलता रहा. अंतत: परेशान होकर फरमानी अपने बेटे के साथ अपने मायके लौट आईं. इस बारे में फरमानी की मां फातिमा ने मीड‍िया को बताया है क‍ि गांव के ही एक युवक राहुल उर्फ भूरा के पास बाहर से कुछ लोग वीडियो बनाने के लिए आते थे. एक दिन उन्होंने फरमानी को गाते सुना. उन लोगों को फरमानी की आवाज बहुत पसंद आई. इसके बाद उन लोगों ने फरमानी का गाना रिकॉर्ड कर यूट्यूब चैनल पर डाल दिया. इस दौरान फरमानी इंडियन आइडल में भी गई थीं. हालांक‍ि, बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा था. फात‍िमा के मुताब‍िक, उनकी बेटी अब अपने बच्चे का पालन गाने गाकर ही करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें