27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Board Exam: यूपी बोर्ड की गृह विज्ञान-लेखा शास्त्र की 1591 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, नकल पर रही नकेल

यूपी बोर्ड परीक्षा का 25 मार्च यानी शनिवार को 10वीं की गृह विज्ञान की परीक्षा और 12वीं की लेखा शास्त्र, उर्दू, बांगला, सिंधी, कन्नड़ तेलगू की परीक्षा कराई गई. दोनों पालियों में 1597 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी.

Aligarh News: यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से शुरू हो चुका है. 25 मार्च यानी शनिवार को 10वीं की गृह विज्ञान की परीक्षा और 12वीं की लेखा शास्त्र, उर्दू, बांगला, सिंधी, कन्नड़ तेलगू की परीक्षा कराई गई. दोनों पालियों में 1597 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी.

हाईस्कूल के 1511 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

दरअसल, अलीगढ़ में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की छात्रों का दूसरा एग्जाम था, जिसके तहत हाई स्कूल की गृह विज्ञान की परीक्षा और इंटरमीडिएट की लेखा शास्त्र, उर्दू, बांगला, सिंधी, कन्नड़ तेलगू की परीक्षा कराई गई. दोनों पालियों में 1597 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि 10वीं की गृह विज्ञान की परीक्षा में 14298 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 12787 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके. 10th कुल 1511 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी.

इंटर के 86 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी

इसके अलावा 12वीं के छात्रों ने शनिवार को लेखा शास्त्र, उर्दू, बांगला, सिंधी, कन्नड़ तेलगू की परीक्षा दी. 12वीं में कुल 1288 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 1208 परीक्षार्थी शामिल हो सके, जबकि 86 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी.

अलीगढ़ के 153 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा

अलीगढ़ में हिंदी विषय के पेपर के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 शुरू हो चुकी है. अलीगढ़ के 153 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 106295 परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाने की व्यवस्था की गई है. यूपी बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में हाईस्कूल के गृह विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई. सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचने लगे. कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ और चेकिंग के बाद ही छात्र-छात्रओं को एग्जाम हॉल में प्रवेश दिया गया.

सीसीटीवी कैमरों व वॉइस रिकॉर्डर से लैस रहे परीक्षा केंद्र

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कक्ष में एक सीसीटीवी कैमरा आगे और एक सीसीटीवी कैमरा पीछे नाइट विजन से युक्त लगाया गया है. परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम से और जिला मुख्यालय पर बने नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में स्थित कंट्रोल रूम से ऑनलाइन जोड़ा गया. जिला कंट्रोल रूम में 1 दर्जन से अधिक एलईडी स्क्रीन पर सभी केंद्र के कैमरे ऑनलाइन दिखे, जिस पर बोर्ड व शासन के अधिकारियों की नजर रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें