27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Noida News: पुलिस ने चार नाइजीरियन को किया गिरफ्तार, लाखों की ठगी को दे चुके हैं अंजाम

नोएडा पुलिस ने दिल्ली से चार नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक महिला से धोखाधड़ी करके 27 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे.

Noida News: नोएडा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने दिल्ली से चार नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक महिला से धोखाधड़ी करके 27 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने चार लैपटॉप, 36 मोबाइल फोन, चार डोंगल सहित तीन लाख से अधिक रुपए जब्त किए गए हैं. फिलहाल, सभी आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

धोखाधड़ी कर 27 लाख रुपए किए ट्रांसफर

नोएडा के एडीसीपी (ADCP) रणविजय सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 4 नाइजीरियन नागरिकों को दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया है. इन्होंने एक महिला से धोखाधड़ी करके 27 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे. इनके पास से 4 लैपटॉप, 36 मोबाइल फोन, 4 डोंगल सहित 3 लाख से अधिक रुपए ज़ब्त किए गए हैं.

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

फिलहाल, पुलिस चारों नाइजीरियन नागरिक को लेकर जांच में जुटी है. साथ ही पता लगाया जा रहा है, कि इससे पहले आरोपी ठगी की कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, और इनके तार कहां कहां से जुड़े हैं. इसके अलावा पुलिस पूछताछ करेगी इनके गैंग में और कौन-कौन शामिल हैं.

Also Read: Noida News: लोगों को लिफ्ट देकर करता था लूटपाट, पुलिस ने एनकाउंटर कर पेचकस गैंग के चार बदमाशों को दबोचा मेरठ में अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा

इधर, मेरठ में एक बड़े गैंग का खुलासा हुआ है. सीओ सदर पूनम सिरोही के मुताबिक, गांव बिसौला में अवैध असलहा फैक्ट्री चलने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना पर टीम गठित कर छापा मारा गया. जहां से भारी मात्रा में असलहे बरामद किए गए हैं, सभी तरह के असलहे प्राप्त हुए हैं. ये कच्चा माल दिल्ली से खरीदते थे. मामले में 5 अभियुक्त गिरफ़्तार किए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें