26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gorakhnath Temple Attack: सीरिया ही नहीं, कनाडा और अमेरिका भी पैसे भेजता था मुर्तजा अब्बासी, खुद कबूला

गोरखनाथ मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी के बैंक खातों को ब्लॉक कर दिया गया है. उसके मोबाइल और आधार डिटेल को भी ब्लॉक कर दिया गया है. जांच यह मानकर चल रही है कि मुर्तजा को रेडिक्लाइज किया गया था.

Gorakhnath Temple Attack: गोरखपुर जिले में स्थित गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोपी मुर्तजा अब्बासी ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया है कि वह सीरिया के अलावा, कनाडा और अमेरिका भी पैसे भेजता था.

मुर्तजा अब्बासी के खिलाफ जांच एजेंसियों को कई सबूत मिले हैं. यही नहीं, मुर्तजा अपने गुनाहों को कबूल भी कर रहा है, जिससे एजेंसियों को फायदा हो रहा है. वहीं उसकी बैंक डिटेल से भी कई खुलासे हुए हैं.

Also Read: Gorakhnath Temple Attack: हमलावर मुर्तजा अब्बासी बना रहा था अरबी भाषा का एप, ये था मकसद
इस्लामिक संस्थाओं को किये हजारों रुपये ट्रांसफर

मिली जानकारी के मुताबिक, मुर्तजा अब्बासी ने आईसीआईसीआई, आईडीएफसी, फर्स्ट बैंक और फेडरल बैंक में खाता खुलवाया था. पे पाल (Pay Pal) एप के जरिये वह पैसे विदेश भेजता था. बताया यह भी जा रहा है कि उसने पिछले कुछ महीने में इस्लामिक संस्थाओं को हजारों रुपये ट्रांसफर किये थे. उसने इन संस्थाओं को 700 , 16 हजार 594, 16 हजार 622, 22 हजार, 22 हजार 907 रुपये भेजे थे.

Also Read: गोरखनाथ मंदिर हमला: मुझे पता था मैं नहीं बचूंगा- आरोपी मुर्तजा ने किया बड़ा खुलासा

जांच में एक शख्स शमीउल्लाह का भी नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि मुर्तजा अब्बासी इसके खाते में लगातार पैसे भेज रहा था. मुर्तजा ने बताया कि वह सीरिया ही नहीं, कनाडा और अमेरिका भी पैसे भेजता था. इस पैसे का आतंकी गतिविधियों से क्या कनेक्शन है, इसकी जांच की जा रही है.

मुर्तजा के बैंक खातों को किया गया ब्लॉक

इस खुलासे के बाद मुर्तजा अब्बासी के बैंक खाते को ब्लॉक कर दिया गया है. उसके मोबाइल और आधार डिटेल को भी ब्लॉक कर दिया गया है. जांच यह मानकर हो रही है कि मुर्तजा को रेडिक्लाइज किया गया था. मुर्तजा से हमले को लेकर जब पूछा गया तो उसने कहा कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है. इसे लेकर मैं नेपाल में भी नहीं सो पाया था. मैंने सोचा कि बहुत हुआ. अब कर ही देता हूं.

हनीट्रैफ का एंगल आया सामने

मामले में हनीट्रैफ का एंगल भी सामने आ रहा है. मुर्तजा ने बताया कि उसके पास आईएसआईएस के कैंप में फंसी लड़की के नाम पर मेल आया था. इस पर उसने लड़की की मदद के लिए कुछ रुपये भेजे थे. लड़की ने उससे मिलने का वादा भी किया था. माना जा रहा है कि यहीं से उसका आईएसआईएस की तरफ झुकाव हुआ.

Also Read: Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मठ पर हमले का आरोपी मुर्तजा बोला- CAA और NRC में मुस्लिमों संग गलत हुआ
तीन मार्च को पुलिसकर्मियों पर हमला

बता दें, तीन अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर पर पुलिसकर्मियों पर हुए हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर पहुंचे थे और घायल पुलिसकर्मियों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा था. मुख्यमंत्री ने इस दौरान गोरखनाथ मंदिर का भी निरीक्षण किया था.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें