29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sitapur Laharpur Assembly Chunav: बसपा की 10 साल पुरानी पकड़ पर 2017 में भारी पड़ी थी बीजेपी, अब क्या?

Sitapur Laharpur Assembly Chunav इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1957 में परिसीमन आदेश आने के बाद हुआ था. साल 2008 में संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश पारित होने के बाद, निर्वाचन क्षेत्र को पहचान संख्या 148 सौंपा गया था.

Sitapur Laharpur Assembly Chunav 2022: लहरपुर उत्तर प्रदेश विधानसभा भारत के 403 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह सीतापुर जिले का एक हिस्सा है और सीतापुर लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1957 में परिसीमन आदेश आने के बाद हुआ था. साल 2008 में संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश पारित होने के बाद, निर्वाचन क्षेत्र को पहचान संख्या 148 सौंपा गया था.

जानें राजनीतिक समीकरण

लहरपुर विधानसभा क्षेत्र में साल 2017 में बड़ा फेरबदल देखने को मिला था. यहां 10 सालों से काबिज बसपा को भाजपा ने उखाड़ फेंका था. इस चुनाव में भाजपा के सुनील वर्मा ने निकटतम प्रतिद्वंदी दो बार से विधायक बसपा के जसमीर अंसारी को 9118 वोट से चुनाव हराया था. 2007 और 2012 में बसपा से जसमीर अंसारी इस सीट से विधायक बने थे. लहरपुर सीतापुर जिले का एक हिस्सा है और सीतापुर लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभाओं में से एक है.

भाजपा के सुनील वर्मा ने मारी थी बाजी

इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1957 हुआ था. इस चुनाव में प्रताप भान प्रकाश सिंह निर्दल चुनाव जीते. 2002 में सपा के अनिल कुमार इक बार फिर विधायक बने. इसके बाद फिर बसपा ने वापसी की और 2007, 2012 में लगातार दो बार जसमीर अंसारी विधायक की कुर्सी पर काबिज हुए. 2017 के मोदी लहर में बसपा का किला ढ़ह गया और भाजपा के सुनील वर्मा यहां से विधायक चुने गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें