23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद धनंजय सिंह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव बने, व‍िधानसभा चुनाव में म‍िली थी श‍िकस्‍त

दो बार विधायक रहे धनंजय सिंह एक बार जौनपुर से सांसद भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह इस समय जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर उन्‍होंने मीड‍िया से कहा, 'वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद देते हैं.

UP Political News: पूर्व सांसद धनंजय सिंह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हैं. शनिवार की रात इस बात की घोषणा की गई. धनंजय सिंह इस बार विधानसभा चुनाव में भी जेडीयू के टिकट पर मल्हनी से चुनाव भी लड़े थे. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

क्‍या कहते हैं धनंजय स‍िंह 

दो बार विधायक रहे धनंजय सिंह एक बार जौनपुर से सांसद भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह इस समय जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर धनंजय सिंह ने मीड‍िया से कहा, ‘वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद देते हैं. पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, वह उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे.’

छात्र राजनीति के बाद अपराध में आए

लखनऊ में अजीत सिंह के हत्या की साजिश में नामजद धनंजय सिंह पर लखनऊ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. छात्र राजनीति के बाद अपराध की दुनिया में उन्‍होंने कदम रख द‍िया था. धनंजय सिंह को जनता दल यूनाइटेड ने विधानसभा चुनाव 2022 में जौनपुर की मल्हनी से विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था. हालांक‍ि, साल 2022 के व‍िधानसभा चुनाव में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी और पूर्व विधायक सुनील कुमार उर्फ इंजीनियर सुनील को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. सत्येंद्र पटेल को जदयू का उत्तर प्रदेश इकाई का वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) नियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें