23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: CM योगी खेलेंगे विश्वनाथन आनंद के साथ शतरंज, आगरा, कानपुर होकर लखनऊ पहुंचेगी Chess Olympiad की मशाल

Chess Olympiad: 44वें चेस ओलंपियाड का आयोजन इस साल भारत में होना है, ऐसे में पूरी दुनिया की नज़रें यहां पर टिकी हैं. 28 जुलाई से चेन्नई में शुरू होने वाले इस महाइवेंट से पहले नई दिल्ली में ओलंपियाड टॉर्च रिले लॉन्च कर दिया गया है.

Chess Olympiad: 44वें चेस ओलंपियाड का आयोजन इस साल भारत में होना है, ऐसे में पूरी दुनिया की नज़रें यहां पर टिकी हैं. 28 जुलाई से चेन्नई में शुरू होने वाले इस महाइवेंट से पहले नई दिल्ली में ओलंपियाड टॉर्च रिले लॉन्च कर दिया गया है.दिल्ली से शुरुआत होने के बाद यह टॉर्च देश के अलग-अलग 75 शहरों से गुजरेगी. इसी कड़ी में यह रिले टॉर्च आज राजधानी लखनऊ पहुंचने वाला है. वहीं विधानसभा के पास होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मशाल की अगवानी करेंगे.

राजधानी लखनऊ में रिले टॉर्च के स्वागत में होने वाले समारोह में सीएम योगी भी शामिल रहेंगे. शतरंज ओलंपियाड मशाल के पहुंचने पर विधानसभा के सामने कार्यक्रम होगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के हाथ में मशाल देंगे.इसके बाद सीएम योगी और विश्वनाथन आनंद प्रतीकात्मक रूप से शतरंज खेलते हुए नज़र आऐंग. सके बाद मशाल प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएगी.

Also Read: Chess Olympiad: आगरा पहुंची शतरंज ओलंपियाड की मशाल, ताज व्यू पॉइंट पर हुआ
भव्य स्वागत

यूपी की इंटरनेशनल मास्टर वंतिका अग्रवाल मशाल को लेकर लखनऊ पहुंचेंगी. ओलिंपियाड मशाल के स्वागत के मौके पर मौजूद इंटरनेशनल ग्रेंड मास्टर वन्तिका अग्रवाल ने बताया कि शतरंज हमारे देश का ही खेल है. और अब फिर से इस खेल की हमारे देश में वापसी हुई है. तो यह मौका हम अपने हाथ से नहीं जाने देंगे. युवाओं और बच्चों के बीच इसे लेकर जाएंगे ताकि वह इसे खेलने के प्रति जागरूक हो. आपको बता दें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन देश में पहली बार होने जा रहा है. इसमें 187 देशों के 2000 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे. शतरंज की मशाल यात्रा पहली बार निकाली जा रही है और जब भी शतरंज ओलंपियाड शुरू होगा तो उसकी मसाल निकालने की शुरुआत भारत से ही होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें