38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Mathura News: सूटकेस में मिली युवती की बॉडी का खुला राज, दिल्ली से माता-पिता गिरफ्तार, ये थी वजह

17 नवंबर को दोपहर में आयुषी की हत्या करने के बाद पिता नितेश यादव ने उसके शव को ट्रॉली बैग में रख लिया और अंधेरा होते ही सूटकेस को गाड़ी में रख दिल्ली से 150 किलोमीटर दूर मथुरा के पास राया कट पर फेंक दिया. सुबह पुलिस को आयुषी का शव एक्सप्रेसवे के कट के पास मिला.

Mathura News: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास ट्रॉली बैग में मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने उसके माता पिता को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. युवती की शिनाख्त दिल्ली निवासी 22 वर्षीय आयुषी के रूप में हुई थी. इसके बाद से मथुरा पुलिस परिजनों से पूछताछ में जुटी थी. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि माता-पिता ने बेटी के प्रेम-प्रसंग के चलते घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बेटी का भरतपुर के एक लड़के से अफेयर चल रहा था. लेकिन, माता-पिता इस बात के खिलाफ थे. उन्होंने कई बार आयुषी को समझाने की कोशिश की. लेकिन, वह नहीं मानी. विगत 17 नवंबर को इस बात को लेकर आयुषी का मां से झगड़ा हुआ, जिसके बाद मां ने आयुषी के पिता को इसकी जानकारी दी. पिता घर पर आए और उन्होंने इसी को समझाने का काफी प्रयास किया. इस दौरान पिता और आयुषी के बीच काफी गहमागहमी भी हुई और गुस्से में आयुषी के पिता नितेश यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से आयुषी के सीने में दो गोली मार दी.

17 नवंबर को दोपहर में आयुषी की हत्या करने के बाद पिता नितेश यादव ने उसके शव को ट्रॉली बैग में रख लिया और अंधेरा होते ही सूटकेस को गाड़ी में रख दिल्ली से 150 किलोमीटर दूर मथुरा के पास राया कट पर फेंक दिया. सुबह पुलिस को आयुषी का शव एक्सप्रेसवे के कट के पास मिला.

पुलिस पूछताछ में आयुषी के पिता नितेश यादव ने बताया कि उनकी बेटी ने नीट का एग्जाम क्लियर कर लिया था. लेकिन, वह काउंसलिंग में नहीं गई. इसके लिए उन्होंने उसे बहुत समझाया. लेकिन, आयुषी उनकी बात का विरोध करती रही.

पुलिस ने बताया कि आयुषी का शव मिलने के बाद उसकी शिनाख्त की जा रही थी. इसी दौरान दिल्ली से एक मुखबिर का कॉल आया और उसने आयुषी के परिजनों के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस आयुषी के परिजनों के पास दिल्ली पहुंची.

उन्हें उनकी बेटी का फोटो दिखाया गया. लेकिन, परिजनों ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया. चौंकाने वाली बात यह भी है कि आयुषी के परिजनों ने करीब चार-पांच दिन से लापता हुई अपनी बेटी की गुमशुदगी भी नहीं दर्ज कराई थी.

यहीं से पुलिस को परिजनों पर शक होना शुरू हुआ. वह आयुषी के पिता नितेश यादव, मां बृजबाला और भाई आयुष को लेकर मथुरा पहुंची. पिता को उन्होंने पुलिस ऑफिस में रोक लिया और मां और भाई को लेकर पुलिस पोस्टमार्टम गृह पहुंची. जहां पर भाई और मां ने आयुषी का शव देखकर उसकी शिनाख्त की. शव को देखते ही मां और भाई दोनों फूट-फूटकर रोने लगे. हालांकि बाद में पुलिस खुलासे में परिजनों का सच उजागर हो गया.

युवती की छाती में बाई तरफ था गोली का निशान

इससे पहले यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 108 के पास ट्रॉली बैग में शुक्रवार को युवती का शव मिला था, जिसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की जांच पड़ताल में जानकारी मिली कि युवती की छाती में बाई तरफ गोली का निशान था और सिर, हाथ और पैरों में चोट के निशान भी मिले थे. इसके बाद से ही पुलिस ने युवती की शिनाख्त के लिए आठ टीमों को लगा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें