कानपुर:शहर के बर्रा इलाके में नकली देशी शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड कर पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, बडी कंपनियों की शराब के नकली स्टिकर और बोतलें तथा शराब भरने वाली मशीन बरामद की है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. नकली शराब बनाने वाले इस व्यक्ति ने अपने घर पर स्वयं को पत्रकार बताते हुये एक बोर्ड भी टांग रखा था जो कि जांच में गलत पाया गया.
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि बर्रा इलाके की विश्व बैंक कालोनी में पुलिस को जानकारी मिली एक मकान में नकली शराब बनाई जा रही है. इस पर कल शाम पुलिस की एक टीम ने वहां छापा मारा तो वहां से करीब 200 क्वार्टर नकली देशी शराब, नकली शराब बनाने का कच्चा माल, पैकिंग मशीन, खाली बोतलें व विभिन्न बडी कंपनियों के नकली रैपर भी बरामद हुये. इस सिलसिले में पुलिस ने ज्ञानेंद्र बाजपेयी नामक एक व्यक्ति को पकडा. इसके पास से एक रिवाल्वर भी बरामद हुआ है.
पकडे गये व्यक्ति ने अपने घर पर अपने को पत्रकार बताने वाला बोर्ड भी लगा रखा था. पूछताछ करने पर पता चला कई साल पहले किसी गांव में किसी स्थानीय अखबार की तरफ से काम करता था लेकिन बोर्ड अभी भी लगा रखा था ताकि पुलिस की पकड से बचा रहे. पुलिस ज्ञानेंद्र से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है तथा यह नकली शराब वह कहां कहां सप्लाई करता था इस बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है.