लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं को भगवान परशुराम की तरह अन्याय के खिलाफ सख्ती से खड़े होने की नसीहत दी और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश के बेहद महत्वपूर्ण होंगे और कारकुनों को इसे आखिरी मौके की तरह लेते हुए तैयारियों में जुटना होगा.
यादव ने यहां आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में कहा कि समाजवादियों ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी. उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता शालीनता के साथ कार्य करें लेकिन अन्याय के खिलाफ भी हर वक्त तैयार रहें.उन्होंने कहा ‘‘भगवान परशुराम विद्वता में भी आगे थे लेकिन अन्याय के खिलाफ उन्होंने फरसा भी उठाया था. अगर कहीं अन्याय होता है तो उसके खिलाफ भी आपको खड़ा होना पड़ेगा.’’ सपा प्रमुख ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश की राजनीति के लिये बेहद महत्वपूर्ण होंगे. इन चुनावों में समाजवादियों के पास सत्ता की चाबी हासिल करने का सबसे बेहतरीन मौका है. सपा कार्यकर्ताओं को इसे अंतिम मौका मानते हुए चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिये.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यकों के साथ-साथ बहुसंख्यकों के लिये भी अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलायीं हैं. इतनी कल्याणकारी योजनाएं किसी अन्य राज्य सरकार ने नहीं चलायी हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना होगा.