अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन (एएमयूटीए) ने आज आगामी 24 फरवरी को विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली गोष्ठी में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव की शिरकत के विरोध और बहिष्कार का एलान किया.
एएमयूटीए ने कल रात अपनी बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के संगठन ‘सर सैयद मूवमेंट’ द्वारा विश्वविद्यालय के केनेडी हाल में आगामी 24 फरवरी को आयोजित होने वाले सेमिनार में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का बहिष्कार करने का फैसला किया गया है.
प्रस्ताव में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ सपा मुजफ्फरनगर में दंगों को काबू करने में नाकाम रही जिसकी वजह से ना सिर्फ अनेक औरतों की अस्मत लूटी गयी बल्कि 50 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़कर राहत शिविरों में रहने को मजबूर होना पड़ा. इसके अलावा यादव ने एक बयान में शरणार्थियों को ‘षड्यंत्रकारी’ कहकर उनके जख्मों पर नमक छिड़का.
इस बीच, एएमयू के कुछ छात्रों ने आज सपा प्रमुख की प्रस्तावित यात्र के खिलाफ प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपे गये ज्ञापन में छात्रों ने मांग की है कि यादव का विश्वविद्यालय में स्वागत नहीं किया जाना चाहिये क्योंकि उनकी पार्टी की सरकार मुजफ्फरनगर दंगों के लिये सीधे तौर पर जिम्मेदार है और वह उससे प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने में भी नाकाम रही है.