लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में ठंड के बीच चटख धूप निकलने से मौसम खुशगवार हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा.
इस अवधि में इलाहाबाद, झांसी, गोरखपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, बरेली, आगरा, फैजाबाद, तथा मेरठ में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे के दौरान मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
अगले 24 घंटे के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहने का अनुमान है.राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में हवा चलने से ठंड का असर बरकरार रहा लेकिन चमकीली धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली.