लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज राज्य की पुलिस व्यवस्था में व्यापक फेरबदल करते हुए 39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष जांच) सुजान वीर सिंह को इसी पद पर खाद्य प्रकोष्ठ में भेजा गया है. पुलिस महानिरीक्षक (तकनीकी सेवाएं) संदीप सालुंके को अभिसूचना मुख्यालय में इसी पद पर नयी तैनाती दी गयी है.
पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध पुलिस महानिरीक्षक सुग्रीव गिरि को आर्थिक अपराध शाखा में पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक (दूरसंचार) मोहित अग्रवाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक (स्थापना) के पद पर पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में तैनात किया गया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक (स्थापना) भगवान स्वरुप श्रीवास्तव को इलाहाबाद परिक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध उपमहानिरीक्षक विजय प्रकाश को पीएसी सेक्टर लखनऊ में इसी पद पर तैनात किया गया है.
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक लक्ष्मी नारायण को पुलिस उपमहानिरीक्षक (तकनीकी सेवाएं) के पद पर तैनाती दी गयी है. सतर्कता अधिष्ठान लखनउ में तैनात उपमहानिरीक्षक राकेश प्रधान को इसी पद पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन में भेजा गया है.
पुलिस उपमहानिरीक्षक (सीबीसीआईडीलखनऊ)दलवीर सिंह यादव को इसी पद पर रेलवे लखनऊमेंनयी तैनाती दी गयी है. डाक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक रहे उदय प्रताप को इसी अकादमी में उपमहानिरीक्षक बनाया गया है.
सूत्रों के मुताबिक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में तैनात उपमहानिरीक्षक मदन गोपाल सिंह को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ में इसी पद पर तैनाती दी गयी है. 43वीं वाहिनी पीएसी एटा के सेनानायक महेश कुमार मिश्र को पीएसी वाराणसी सेक्टर में पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है.
चौबीसवीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अशोक कुमार टंडन को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद में उपमहानिरीक्षक के पद पर भेजा गया है. 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर के सेनानायक देवी प्रसाद श्रीवास्तव को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मेरठ में उपमहानिरीक्षक बनाया गया है.
सीबीसीआईडी लखनऊ में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर में उपमहानिरीक्षक के पद पर भेजा गया है. छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ में तैनात ओम प्रकाश सागर को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सीतापुर में उपमहानिरीक्षक के पद पर भेजा गया है.
28वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक वीरेन्द्र कुमार शेखर को बिजनौर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी के सेनानायक दीपक कुमार को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में इसी पद पर नयी तैनाती दी गयी है.
पुलिस अधीक्षक (रेलवे गोरखपुर) विनोद कुमार सिंह द्वितीय को महराजगंज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. 42वीं वाहिनी पीएसी इलाहाबाद की सेनानायक अलंकृता सिंह को इसी पद पर 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा में तैनाती दी गयी है. बिजनौर के पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार को मथुरा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.