कानपुर : शहर के बर्रा इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, युवक की मां ने अपने पति पर बेटे को मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है और उनका कहना है कि इसी मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उनके बेटे ने जान दी.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बर्रा दो इलाके में रहने वाले शंकर प्रसाद अपनी पत्नी कमला रानी और बेटे दीपक को छोड़कर अपनी बेटी के घर रहने चले गये थे. घर का सारा खर्च दीपक (26 वर्ष लगभग) उठा रहा था. कुछ दिन पहले कमला रानी के पास कोर्ट से नोटिस आया कि जिस मकान में वह रह रही है वह उनके पति ने बेच दिया है जिस कारण मां और बेटा बहुत परेशान रहने लगे थे.
कमला रानी ने बताया कि कल दोपहर वह अदालत गयी थी. घर में बेटा दीपक अकेला था जब शाम को वह कोर्ट से लौटी तो उसने अपने बेटे को पंखे से लटका पाया. सूचना देने पर पुलिस पहुंची और उसने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा. दीपक की मां का आरोप है कि उनके पति की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर दीपक ने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.